Gujarat News: गुजरात के सरकारी पॉलिटेक्निक (Polytechnic) और इंजीनियरिंग (Engineering) कॉलेज कई सालों से टीचिंग स्टाफ की भारी कमी का सामना कर रहे हैं. राज्य के राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों में शिक्षण एवं गैर शिक्षण स्टाफ के 3.995 पद स्वीकृत हैं.  इनमें से केवल 1278 भरे गए हैं और 2,720 खाली हैं. सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के स्वीकृत पदों की संख्या 2,754 है, जिनमें से 1802 पद भरे जा चुके हैं जबकि 925 रिक्त हैं.


इतने पद हैं खाली तो इतने हैं भरे 


पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्वीकृत पदों की कुल संख्या 6,749 है, जिसमें से 4.522 भरे हुए हैं और 2.230 खाली हैं. सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 1175 सहायक प्रोफेसर के पद भरे हुए हैं जबकि 557 खाली हैं. राज्य के 31 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रोफेसरों के 171 पदों में से 95 ही भरे हुए हैं जबकि 79 खाली हैं. गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, "सरकारी पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले अधिकांश मेधावी छात्र गरीब परिवारों से हैं. शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की कमी के कारण शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होती है और बिगड़ती है."


Gujarat News: बनास डेयरी के लिए नए परिसर और आलू प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी


आज से शुरू होने जा रहा है GUJCET एग्जाम


गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) द्वारा आयोजित कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट (GUJCET) सोमवार से शुरू होने जा रहा है. राज्य में लगभग 1.08 लाख छात्र परीक्षा देंगे, परीक्षा हर जिले के एक केंद्र पर आयोजित की जाएगी. साथ ही 518 कमरों में सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा की जाएगी. प्रत्येक कक्षा में 20 विद्यार्थी होंगे. परीक्षा में फिजिक्स और केमिस्ट्री के तीन पेपर और बायोलॉजी और गणित के एक-एक पेपर शामिल होंगे. इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए, कक्षा 12 के स्कोर का 60% और GUJCET स्कोर के 40% पर ही एडमिशन हो सकेगा.


Gujarat News: WHO के डायरेक्टर जनरल आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा