Gujarat: अहमदाबाद में दो साल से लटकी हैं 900 लेक्चरर पदों पर नियुक्ति, जानिए किस वजह से हो रही है देरी
Ahmedabad Lecturers Recruitment: अहमदाबाद में पिछले दो सालों से 900 कॉलेज लेक्चरर पदों पर नियुक्ति अटकी हुई है. जानिए क्या है वजह.
Ahmedabad 900 College Lecturers Pending Recruitment: अहमदाबाद (Ahmedabad) के अनुदान सहायत प्राप्त कॉलेजों (Ahmedabad Grant-In-Aid Colleges) में पिछले दो सालों से लेक्चरर पदों पर भर्ती (Ahmedabad Lecturer Recruitment 2022) का काम पूरा नहीं हो पा रहा है. बहुत सी यूनिवर्सिटीज से संबंद्ध कॉलेजों में इन लेक्चरार पदों पर नियुक्ति (Gujarat Government Job) आज से दो साल पहले हो जानी चाहिए थी. लेकिन कैंडिडेट्स और कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन के बीच मची खींचतान में भर्तियां नहीं हो पा रही हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Ahmedabad College Lecturesr Bharti) के माध्यम से अहमदाबाद के विभिन्न कॉलेजों में लेक्चरार के 900 पद भरे जानें हैं. जानते हैं क्या है इस देरी की वजह.
क्या है मामला –
एजुकेशन डिपार्टमेंट (Gujarat Education Department) ने दो साल पहले लेक्चरर पदों पर एप्लीकेशन आमंत्रित किए थे. इन पदों पर भर्ती 80-20 के रेशियो के मुताबिक होनी थी. यानी 80 प्रतिशत वेटेज मेरिट लिस्ट को यानी कैंडिडेट्स के अंकों को और 20 प्रतिशत वेटेज इंटरव्यू के स्कोर को देकर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाना था. इन भर्तियों के लिए कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेशन ने गुजारिश की कि कॉलेजों को खुद नियुक्ति करने का अधिकार दिया जाए.
क्या कहना है कैंडिडेट्स का –
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कॉलेजों की इस मांग पर कैंडिडेट्स ने अपना विरोध जताया और कहा कि अगर कॉलेजों को नियुक्ति का अधिकार दे दिया गया तो वे मनमानी करेंगे और नियुक्तियों में से पारदर्शिता खत्म हो जाएगी. कैंडिडेट्स और कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन के बीच मची इस घमासान के कारण आज तक इन भर्तियों पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. कॉलेज प्रशासन और अभ्यर्थियों के बीच बात न बनने से रिक्रूटमेंट प्रक्रिया दिन पर दिन लेट होती जा रही है.
यह भी पढ़ें: