Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने आज गुजरात (Gujarat) के ध्रांगधरा (Dhrangadhra) में रोड शो किया. रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग इस बार परिवर्तन चाहते हैं और इस बार चुनाव के नतीजे चमत्कारी होंगे. उन्होंने कहा कि इस बार गुजरात की परम्परागत पार्टियों का सूपड़ा साफ होगा और आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.



राघव चड्ढा ने कहा कि इस बार  गुजरात के लोगों के पास 27 साल पुरानी सरकार भ्रष्ट और अहंकारी सरकार को बदलने और एक ईमानदार और पढ़ी-लिखी सरकार को लाने का मौका है. आप नेता ने कहा कि  मैं इस बार गुजरात में जहां जा रहा हूं, जिस गली में जा रहा हूं सब एक ही चीज कहते हैं कि इस बार गुजरात में परिवर्तन चाहिए.


 






परिवर्तन का मतलब झाड़ू का बटन
उन्होंने लोगों से कहा कि यदि आपको परिवर्तन चाहिए तो परिवर्तन का सिर्फ एक ही मतलब है झाड़ू का बटन. उन्होंने कहा कि झाड़ू का बटन दबाने पर आपको बढ़िया मोहल्ला क्लिनिक, अस्पताल, दवाइयां और 300 यूनिट तक बिजली हर महीने मुफ्त मिलेगी. राघव चड्ढा ने कहा कि यदि गुजरात में हमारी सरकार बनती है तो हर युवा को रोजगार व हर महिला को प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.


केजरीवाल का मतलब गारंटी


आप नेता ने कहा कि ये केजरीवाल की गारंटी है कोई चुनावी जुमला नहीं. यह केजरीवाल की वो गारंटी है जो एक बार दे दी तो फिर वह अपने आप की भी नहीं सुनते. उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को जब चुनावी नतीजे आएंगे तो  इस गारंटी को पूरी करने का काम शुरू होगा.


केजरीवाल आवे छे परिवर्तन लावे छे


राघव चड्ढा ने कहा कि 8 दिसंबर को आम आदमी पार्टी की जीत के बाद 1 मार्च से गुजरात में सबके बिजली के बिल जीरो आएंगे. मैं इस बात का आप सब लोगों से वादा करते जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि अब तो गुजराती भी समझ में आने लगी है. जहां जाता हूं लोग कहते हैं कि केजरीवाल आवे छे परिवर्तन लावे छे. उन्होंने कहा कि हमें एक बार मौका देकर देखो, यदि हमने 5 साल काम नहीं किया तो हमें अगली बार मौका मत देना.


यह भी पढ़ें: Watch: गुजरात में शख्स ने बीच में रोका राहुल गांधी का भाषण, फिर कांग्रेस सांसद ने किया ऐसा...