Gujarat Politics: आम आदमी पार्टी AAP की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मंगलवार को यहां गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत मिल गई.


भावनगर जिले के पुलिस अधीक्षक रविंद्र पटेल ने बताया कि इटालिया के खिलाफ चार सितंबर 2022 को जिले के उमराला थाने में भारतीय दंड संहिता (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया था.


उन्होंने कहा कि इटालिया को गिरफ्तारी के बाद थाने में ही जमानत पर रिहा कर दिया गया.


मामला द्वारका में एक चुनावी रैली में दिए गए उनके बयान से जुड़ा है. मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इटालिया ने भगवान कृष्ण के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.


Gujarat Earthquake: गुजरात के इस गांव में भूकंप से अफरा-तफरी, 24 घंटे में 4 बार कांप उठी धरती, विशेषज्ञ ने कही ये बात




जमानत पर रिहा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए इटालिया ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर इस महीने की शुरुआत में सत्ता में लौटने के बाद एक तानाशाह की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया.


उन्होंने कहा, 'हमें तोड़ने और परेशान करने और आम आदमी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.'


इटालिया ने ट्विटर पर कहा, “ भावनगर पुलिस ने आज मुझे गिरफ़्तार किया. मेरी ख़ुद की दादी मां का कल निधन हुआ है, पूरा परिवार दुःखी है, लेकिन BJP ने मुझे गिरफ्तार कर लिया है. शायद यही काम के लिए बहुमत मिला होगा.