Gujarat News: गुजरात से एक आम आदमी पार्टी नेता की गिरफ़्तारी का मामला सामने आया है. दरअसल मंगलवार शाम गांधीनगर में एसपी ऑफिस के बाहर आम आदमी पार्टी नेता युवराज सिंह जडेजा को पुलिस कर्मियों पर हमला करने और उनमें से एक को अपनी कार के बोनट पर खींचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, जडेजा मंगलवार शाम करीब 4:15 बजे गांधीनगर सेक्टर 27 में एसपी कार्यालय पहुंचे थे, जो “विद्या सहायक” भर्ती के 55 उम्मीदवारों के सपोर्ट में थे.


पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और बाद में मौके से भागने की कोशिश की


पुलिस ने उन्हें पदों की संख्या में बढ़ोतरी की मांग के विरोध में हिरासत में लिया था. जडेजा ने कथित तौर पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और बाद में मौके से भागने की कोशिश की. गिरफ्तारी से पहले, जडेजा ने मीडिया से दावा किया कि वह बंदियों की मदद के लिए एसपी कार्यालय पहुंचे क्योंकि कुछ महिला प्रदर्शनकारी गर्मी और थकावट के कारण बेहोश हो गई थीं.


Gujarat Crime: सेलफोन चोरी कर लाखों का चूना लगाता था यह शख्स, अब पुलिस की गिरफ्त में


गांधीनगर के एसपी के मुताबिक “हमने विद्यासहायक भर्ती के 55 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था और उन्हें सेक्टर 27 में ले आए थे. जडेजा हमारे पीछे आए और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की थी.''


पुलिस ने किया मामला दर्ज


शुरुआत में वहां केवल 2-3 पुलिसकर्मी ही मौजूद थे, लेकिन जब और कर्मी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने भागने की कोशिश की. जब कुछ पुलिसकर्मियों ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की, तो वह उनमें से एक को अपने बोनट पर कुछ मीटर तक घसीटता रहा. इसके बाद उसे पकड़ लिया गया. हमारे पास उनके खिलाफ वीडियो सबूत हैं और हमने उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश 332 के तहत ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिसकर्मी को चोट पहुंचाने के लिए मामला दर्ज किया है.


 कौन है युवराज सिंह जडेजा?


आपको बता दें कि युवराज सिंह जडेजा गुजरात में आम आदमी पार्टी की युवा शाखा के नेता है. कुछ साल पहले जडेजा गांधीनगर आए थे और सरकारी एग्जाम में भर्ती के लिए छात्रों को कोचिंग देने लगे. इसके बाद जडेजा ने सरकारी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के बीच अपनी एक ख़ास झगह बना ली है. 


Gujarat News: अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे के बाद आप को झटका, पार्टी के 150 सदस्य बीजेपी में शामिल