Gujarat News: AAP का स्कूलों को लेकर BJP पर बड़ा वार, कहा- CM और शिक्षा मंत्री PM को दे रहे धोखा
Gujarat News: आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई ने सीएम पटेल और राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी पर प्रधानमंत्री को "धोखा" देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में स्कूलों की हालत बेहद खराब है.
![Gujarat News: AAP का स्कूलों को लेकर BJP पर बड़ा वार, कहा- CM और शिक्षा मंत्री PM को दे रहे धोखा Gujarat News AAP slams Gujarat CM Bhupendra Patel for ‘cheating PM Gujarat News: AAP का स्कूलों को लेकर BJP पर बड़ा वार, कहा- CM और शिक्षा मंत्री PM को दे रहे धोखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/cc401841552a61af41e1c14907cfb10b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat News: पीएम मोदी के गुजरात दौरे से पहले आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई ने शुक्रवार को गुजरात सरकार पर वार किया. सीएम भूपेंद्र पटेल और राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी पर प्रधानमंत्री को "धोखा" देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में स्कूलों की हालत बेहद खराब है. शुक्रवार दोपहर अहमदाबाद में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में, आप गुजरात ने एक अभियान के हिस्से के रूप में एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया, जिसके तहत उन्होंने लोगों से स्कूलों की तस्वीरें और वीडियो भेजने के लिए कहा है जो राज्य में खराब स्थिति में हैं.
स्कूलों के बारे में अंधेरे में रखकर पीएम को धोखा दे रहे हैं
आप की राज्य इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी 18 अप्रैल को दौरा करने गुजरात आ रहे हैं. हमें संदेह है कि सीएम और शिक्षा मंत्री गुजरात के स्कूलों के बारे में अंधेरे में रखकर पीएम को धोखा दे रहे हैं. उन्हें राज्य में 2-3 अच्छे स्कूल दिखाकर ठगी कर रहे हैं. आप ने 95120 40404 नंबर लॉन्च किया है, जिस पर गुजरात के लोग हमें खराब स्थिति वाले स्कूलों की तस्वीरें भेज सकते हैं. हम सबूत जुटाएंगे और पीएम को दिखाएंगे.
पीएम 18 अप्रैल से अपना दौरा करेंगे शूरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अप्रैल से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. पीएम शाम को यहां पहुंचेंगे और सबसे पहले शिक्षा विभाग के कमांड सेंटर का दौरा करने गांधीनगर जाएंगे. इसके बाद 19 अप्रैल को वह देवदार में बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे और एक महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही पीएम डब्ल्यूएचओ के सहयोग से जामनगर में बन रहे आयुर्वेदिक केंद्र का भी शिलान्यास करेंगे. 18 और 19 अप्रैल के कार्यक्रमों के बाद अगले दिन यानी 20 तारीख को पीएम मोदी आयुष मंत्रालय के दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होंगे. बाद में वह दाहोद जाएंगे और एक आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही पीएम मोदी दाहोद जिले के उचवां गांव में पशु देखभाल केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
Gujarat News: कांग्रेस का निशाना- बीजेपी की मानसिकता ‘ग्राम विरोधी’, जानें क्यों लगाया ये आरोप?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)