Hardik Patel on Congress: कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने पुरानी पार्टी की आलोचना की और इसे जातिवादी बताया. गुरुवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए हार्दिक पटेल ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर कई आरोप लगाए. पार्टी को जातिवादी बताते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास के लिए उनके पास कभी कोई विजन नहीं है, इसके विपरीत पार्टी के नेता नकारात्मकता से भरे हुए हैं.


'मुझे काम करने का मौका नहीं मिला'
हार्दिक पटेल ने कहा, "कोई उद्योगपति अपनी मेहनत से बना है, अगर कोई उद्योगपति मेहनत करता है तो हम उसपर ये लांछन नहीं लगा सकते कि सरकार उसको मदद कर रही है." उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस पर मुझे जो भरोसा था, उसपर न वो खरे उतरे न मैं खरा उतर पाया. न मुझे काम करने का मौका मिला न उन्होंने मुझे कभी काम दिया. हमनें काम मांगा तभी तो उनको समस्या आ गई, अगर पद मांगा होता तो शायद दे देते."


'कांग्रेस में रहकर 3 साल बिगाड़े'
मीडिया से बात करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा, "जब इस्तीफा देने की बात आई तो बड़ी हिम्मत से देना पड़ा. कांग्रेस में रहकर मैंने अपने राजनीतिक और सामाजिक जीवन के तीन साल बिगाड़े, मैं अगर बाहर भी होता तो प्रदेश के हितों के लिए और भी ज्यादा काम कर सकता था."


ये भी पढ़ें


गुजरात: हार्दिक पटेल के इस्तीफे से क्या हाशिये पर आ जायेगी कांग्रेस?


Hardik Patel Resigns: हार्दिक पटेल के इस्तीफे और आरोपों पर क्या कुछ बोली कांग्रेस? नरेश पटेल का भी आया जिक्र