Gujarat News: गुजरात स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (जीएससीबी) के अध्यक्ष अजय पटेल ने रविवार को रेड क्रॉस सोसाइटी की गुजरात शाखा के अध्यक्ष पद के चुनाव में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष नीमा आचार्य के पति भावेश आचार्य को हराया, पटेल को 24 वोट मिले, जबकि आचार्य 2015 से मौजूदा अध्यक्ष हैं और केवल आठ वोट ही हासिल कर पाए.


'यह चुनाव हर तीन साल बाद होता है'


रेड क्रॉस के गुजरात शाखा सेक्रेटरी  प्रकाश परमार ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव हर तीन साल में होता है. इस चुनाव में, अजय पटेल, जो रेड क्रॉस की अहमदाबाद शाखा का प्रतिनिधित्व करते हैं और भावेश आचार्य, जो कच्छ जिला शाखा का प्रतिनिधित्व करते हैं, दोनों अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मैदान में थे. अजय पटेल केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के करीबी विश्वासपात्र हैं, जो अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष हैं.


Gujarat News: गुजरात ऑडियोलॉजी कॉलेज बनाने वाला पांचवा राज्य, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया उद्धघाटन


1990 से रेड क्रॉस की अहमदाबाद शाखा के सदस्य हैं अजय पटेल


जीएससीबी 18 जिला सहकारी बैंकों का एक संघ है जो  9,000 से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों की सेवा करता है, जिसमें 28 लाख से अधिक किसान सदस्य हैं. परमार ने कहा कि पटेल 1990 से रेड क्रॉस की अहमदाबाद शाखा के सदस्य हैं और इसके संयुक्त सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं. सचिव ने कहा, जीएससीबी रक्तदान शिविर आयोजित करने और रेड क्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों का समर्थन करने में सहायता प्रदान कर रहा है.


Gujarat News: नीति आयोग के निर्यात तत्परता सूचकांक 2021 में शीर्ष पर गुजरात