Gujarat News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में सोला सिविल अस्पताल में ऑडियोलॉजी कॉलेज का उद्घाटन किया. जहां एक ओर मरीजों के परिजनों को अन्नक्षेत्र से मुफ्त भोजन मिलेगा, वहीं क्षेत्र के युवाओं को भी इसका लाभ मिलेगा. अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा कि बेहतर शिक्षा और जनता को कॉलेज से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा.


ऑडियोलॉजी पैथोलॉजी कॉलेज का उद्धघाटन किया गया


अहमदाबाद में सोला सिविल अस्पताल में गुजरात के पहले ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी कॉलेज और एक डाइट सेंटर का उद्धघाटन किया गया. गुजरात इस तरह का संस्थान शुरू करने वाला पांचवा राज्य बन गया है. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि वह काफी समय के बाद लोकसभा का दौरा कर रहे हैं क्योंकि वह उन पांच राज्यों में चुनाव प्रचार के प्रबंधन में बिजी थे.


Gujarat Medical Admissions: गुजरात में UG, PG मेडिकल एडमिशन अप्रैल के अंत तक चलेंगे, इतनी सीट्स हैं खाली


जिनमें से बीजेपी ने जीत हासिल की और राज्यों में सरकारें बनाई और इन सभी चार राज्यों में कांग्रेस सरकार खत्म हो गई है. प्रचंड जीत उस भरोसे को दर्शाती है जो भारत के लोगों को नरेन्द्रभाई( पीएम मोदी ) के नेतृत्व में हैं.


गुजरात राज्य पहले स्थान पर


बता दें कि नीति आयोग के निर्यात तत्परता सूचकांक 2021 में गुजरात राज्य पहले स्थान पर है. उसके बाद महाराष्ट्र दूसरे और कर्नाटक तीसरे स्थान पर है. नीति आयोग की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. निर्यात तत्परता सूचकांक में निर्यात संभावनाओं और प्रदर्शन के लिहाज से राज्यों की तैयारी का आकलन किया जाता है. इस सूचकांक में पहले पांच राज्यों में तमिलनाडु और हरियाणा भी शामिल है.


Gujarat News: नीति आयोग के निर्यात तत्परता सूचकांक 2021 में शीर्ष पर गुजरात