Gujarat Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) शहर के हीरा व्यापारियों (Diamond Merchants) और जौहरियों को भारत रत्न ( Bharat Ratna) दिए जाने की मांग की. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज सूरत एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सूरत के हीरा व्यापारियों और जौहरियों को देश की अर्थव्यवस्था में उनके योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिये. बता दें कि गुजरात में 1 दिसंबर को पहले चरण का चुनाव है, ऐसे में अरविंद केजरीवाल बीजेपी के गढ़ सूरत में सेंधमारी की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.
सूरत के हीरा व्यापारी पूरे विश्व के लिए गौरव
केजरीवाल ने आज सूरत में एक हीरा तराशने वाली इकाई का दौरा किया और व्यापारियों और श्रमिकों के मुद्दों को समझने के लिए उनसे बातचीत की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज यहां बड़ी संख्या में हीरा व्यापारी और मजदूर उपस्थित हैं. मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि आप केवल देश के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के गौरव हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया के एक तिहाई हीरे सूरत में निर्मित और निर्यात किए जाते हैं. आप हीरा बनाते हैं लेकिन मेरी नजरों में आप सभी हीरे हैं.
सूरत के हीरा व्यापारियों को मिले भारत रत्न
केजरीवाल ने कहा कि मैंने सुना है कि हीरा व्यापारियों को सरकार से पूरा सहयोग नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि यह दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि मेरे हिसाब से सूरत के हीरा कारोबारियों और जौहरियों को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. आप लोग देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं देश के लिए इतना बड़ा काम कर रहे हैं. केजरीवाल ने दावा किया कि हर जगह व्यापारियों को धमकाया जा रहा है, उन्हें गालियां दी जा रही हैं और उन्हें अपमानित किया जा रहा है और उनसे जबरन वसूली की जा रही है. केजरीवाल ने कहा कि यदि गुजरात में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो गुजरात के व्यापारियों को गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) की मदद से सस्ता और मुफ्त स्थान दिया जाएगा ताकि उन्हें ज्यादा किराया ना देना पड़े.
जीएसटी को लेकर केंद्र पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि व्यवसाइयों को उनकी जरूरत के हिसाब से लोन मिल सके. केजरीवाल ने कहा कि कारोबारियों से धोखाधड़ी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए हम एक विशेष कानून लाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी को इतना जटिल बना दिया है कि लोगों के लिए कारोबार करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने सवाल किया कि ऐसे टैक्स सिस्टम का क्या फायदा जिसके कारण बिजनेस ठप हो जाए.
यह भी पढ़ें: