Gujarat News: गुजरात के गांधीधाम (Gandhidham City) में फिल्मी स्टाइल में ATM लूट की बड़ी घटना सामने आई है. ATM कैश वैन कर्मियों की थोड़ी चूक पाकर एक अज्ञात शख्स दो करोड़ रुपये भरी वैन लेकर फरार हो गया. हालांकि वैन कर्मियों और पुलिस की मदद से गाड़ी का पीछा कर उसे पकड़ लिया गया है लेकिन चोरी करने वाला शख्स वैन से फरार होने में कामयाब रहा.


ATM कैश वैन लेकर फरार हुआ शख्स


टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक गांधीधाम शहर के बैंकिंग एरिया सर्किल (Banking Circle Area) में ATM वैन कर्मी गाड़ी खड़ी कर के चाय पीने के लिए उतरे थे. जानकारी के मुताबिक वैन में ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड और तीन अन्य कर्मी शामिल थे. वैन कर्मियों को चाय पीता देख एक शख्स मौके का फायदा उठाते हुए ATM कैश वैन (ATM Van) लेकर फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए ATM वैन का पीछा करने लगी. पुलिस को पीछा करते देख चोरी करने वाला शख्स घबरा गया और बीच रास्ते में वैन छोड़कर फरार हो गया.


पुलिस ने सुरक्षित पकड़ी वैन


इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (कच्छ पूर्व) सागर बागमार ने बताया कि शख्स ने जब पुलिस को उसकी वैन का पीछा करते देखा तो वह डर गया और घबराकर उसने बीच रास्ते में ही कैश से भरी वैन छोड़ दी और फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक उन्होंने ATM कैश वैन को अपने कब्जे में ले लिया और सारा पैसा सही सलामत है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस गांधीधाम शहर के बैंकिंग एरिया सर्किल में लगे सभी सीसीटीवी (CCTV) भी खंगाल रही है.


ये भी पढ़ें: Bilkis Bano Case: 'दोषियों को होनी चाहिए फांसी, तभी मिलेगा न्याय', बिलकिस बानो मामले में चश्मदीद ने सुनाई आपबीती