Gujarat News: गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने संयुक्त अभियान में ईरान से अमरेली जिला स्थित पीपावाव बंदरगाह पहुंचे एक पोत कंटेनर से 450 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 90 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है.
कंटेनर पांच महीने पहले ईरान से पीपावाव बंदरगाह पर पहुंचे
गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने शुक्रवार को कहा कि अधिकारियों को चकमा देने के लिए मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े नेटवर्क ने एक अनोखा तौर-तरीका अपनाया था जिसमें हेरोइन युक्त घोल में धागों को भिगोया जाता जिसे बाद में सुखाकर गांठों में तब्दील किया जाता और फिर निर्यात के लिए बैग में पैक किया जाता था.
’’GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन
उन्होंने कहा, 'धागे के बड़े थैलों से लैस कंटेनर लगभग पांच महीने पहले ईरान से पीपावाव बंदरगाह पर पहुंचे. लगभग 395 किलोग्राम वजनी धागे वाले चार संदिग्ध थैलों के फॉरेंसिक विश्लेषण से पता चला कि धागे में अफीम या हेरोइन लिपटी है.
450 करोड़ रुपये की करीब 90 किलोग्राम हेरोइन मिली
कुल मिलाकर, हमें उन धागों से 450 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 90 किलोग्राम हेरोइन मिली है.’’डीआरआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मामले में एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत डीआरआई द्वारा जांच और जब्ती की कार्यवाही चल रही है.
Gujarat Election 2022: BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा आज गुजरात का दौरा करेंगे, ये रहेगा शेड्यूल