Gujarat News: भारतीय तटरक्षक जहाज और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने राज्य के तट के पास पाकिस्तानी नाव को जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है. दोनो ने साथ मिलकर अरब सागर में चालक दल के नौ सदस्यों के साथ इस पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है और उससे 280 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की. एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी.
280 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल के जहाजों ने पाकिस्तानी नाव ‘अल हज’ को भारतीय जल सीमा में दाखिल होने पर चेतावनी दी और उसे पकड़ लिया. अधिकारियों को नाव पर 280 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन मिली. बयान में बताया गया है कि नाव और उसके चालक दल के सदस्यों को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह ले जाया गया. यह पहली बार नहीं है जब गुजरात से ऐसा कोई मामला सामने आया हो. इससे पहले दिसंबर 2021 में भी गुजरात से सटे समंदर में पाकिस्तानी बोट से 400 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई थी.
मछुआरों की बोट की आड़ में ड्रग्स की स्मगलिंग की जा रही थी. ड्रग्स की इस खेप के साथ तटरक्षक बल ने एटीएस गुजरात के साथ मिलकर छह स्मगलर्स को भी गिरफ्तार किया था. रक्षा मंत्रालय के अहमदाबाद स्थित प्रवक्ता, विंग कमांडर मनीष ने बताया कि पकड़ी गई नाव पाकिस्तान के कराची में रजिस्ट्रर्ड है और जिस वक्त इंडियन कोस्टगार्ड ने एटीएस गुजरात के साथा साझा ऑपरेशन में इस धर-दबोचा उस वक्त ये बोट भारत की समुद्री सीमा में छह नॉटिकल मील अंदर थी. जिस वक्त ये ऑपरेशन किया गया उस वक्त मौसम बेहद खराब था और बेहद सर्द हवाएं चल रही थीं.
करीब 77 किलो हेरोइन बरामद की गई थी
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी नाव ने भागने की कोशिश भी की थी लेकिन तटरक्षक बल ने त्वरित कारवाई करते हुए इसे पकड़ लिया और दो जहाज की मदद से गुजरात के जखाऊ पोर्ट लाया गया. नाव में पांच बैग बरामद किए गए जिनमें करीब 77 किलो हेरोइन थी. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में पकड़ी ड्रग्स की कीमत करीब 400 करोड़ है. कोस्टगार्ड और एटीएस गुजरात पकड़े गए स्मगलर्स से कड़ी पूछताछ कर रही है.
Gujarat Election 2022: कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने प्रशांत किशोर को बताया प्रमाणित ब्रांड