Gujarat News: भारतीय जनता पार्टी की गुजरात ईकाई के प्रमुख सी आर पाटिल ने भगवान कृष्ण की बहन सुभद्रा को एक भाषण के दौरान उनकी पत्नी बताए जाने के लिए शनिवार को माफी मांगी. पोरबंदर जिले के माधवपुर में पाटिल ने गलती से सुभद्रा को भगवान कृष्ण की पत्नी बताया था. भगवान कृष्ण की पत्नी रुक्मिणी है. कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया समेत अन्य नेताओं ने भाजपा नेता से माफी मांगने को कहा था.


वीडियो संदेश जारी कर मांगी माफी


पाटिल ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम में मैंने एक नाम लेने में गलती की थी. मैंने भाषण में ही गलती सुधार ली थी लेकिन फोन पर कुछ लोगों ने मुझसे माफी मांगने का अनुरोध किया, जो मैंने किया. कुछ लोगों ने कहा कि मुझे माफी के लिए द्वारका जाना चाहिए, जिस पर मैंने सकारात्मक जवाब दिया है.’’


Gujarat HC: अहमदाबाद में याचिकाकर्ता और पोक्सो आरोपी दामाद पर लगाया गया 20 हजार का जुर्माना, जानिए- क्या है मामला


अर्जुन मोढवाडिया ने की थी माफी की मांग


गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (GPCC) के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने मंगलवार को पोरबंदर जिले के माधवपुर मेले में की गई टिप्पणी के संबंध में राज्य बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल से माफी मांगने की मांग की. सोशल मीडिया पर उसी की एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए पाटिल के संबोधन का जिक्र करते हुए, मोढवाडिया ने उन पर कटाक्ष किया और आरोप लगाया, "जो लोग सुभद्रा जी के साथ भगवान कृष्ण के संबंध को नहीं जानते हैं, वे हिंदू धर्म के संरक्षक के रूप में घूम रहे हैं. 


Gujarat News: PM मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल को लिखा लेटर, की उनके कामों की सराहना