Gujarat News: गुजरात बीजेपी अध्यक्ष ने केजरीवाल को बताया 'खालिस्तानी समर्थक', कहा- यह देश की सुरक्षा के लिए खतरा
Gujarat News: गुजरात इकाई प्रमुख सी आर पाटिल ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया और कहा कि केजरीवाल देश की सुरक्षा के लिए खतरा है.
Gujarat News: भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल ने अपनी आलोचना किये जाने को लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘‘देश की सुरक्षा के लिए खतरा’’ करार दिया. साथ ही, आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की पार्टी (आप) ‘‘खालिस्तानी मानसिकता’ के लोगों को जिम्मेदारी देती है.
आप ने पाटिल को गुजरात के लिए ‘खतरा’ बताया
केजरीवाल ने दिन में भरुच जिले में आयोजित रैली में, पाटिल के गैर-गुजराती होने के बावजूद बीजेपी की प्रदेश इकाई का नेतृत्व करने को लेकर उनकी आलोचना की थी. इसके बाद, बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. दोनों पार्टियों की नजर इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव पर है. राज्य में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने कथित ‘‘बेतुका बयान’’देने के लिए केजरीवाल की निंदा की और उन्हें ‘‘ खालिस्तानियों और नक्सलियों से संपर्क रखने वाला और झूठ में महारत प्राप्त बताया. जबकि आप ने पाटिल को गुजरात के लिए ‘खतरा’ बताया.
दोनों पार्टियों और उनके नेताओं में यह जुबानी जंग उस दिन हुई, जब गुजरात और महाराष्ट्र दोनों के स्थापना दिवस थे. पाटिल ने गुजराती में ट्वीट किया, ‘‘अरविंद केजरीवाल देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं जो अपनी पार्टी में खालिस्तानी मानसिकता वाले लोगों को जिम्मेदारी दे रहे हैं और मानते हैं कि खालिस्तान की मांग करना संवैधानिक अधिकार है ’’
केजरीवाल ने ट्वीट कर ये कहा
पाटिल का यह बयान केजरीवाल की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें सवाल किया गया था कि क्या भाजपा को प्रदेश इकाई अध्यक्ष पद के लिए कोई गुजराती नेता नहीं मिल सकता था. आप नेता ने यह मुद्दा भरुच जिले में दिन में आयोजित ‘ आदिवासी संकल्प महासम्मेलन’ को संबोधित करते हुए उठाया. रैली के कुछ घंटों बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के सीआर पाटिल बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष हैं. क्या बीजेपी को कोई गुजराती अपने (प्रदेश) अध्यक्ष पद के लिए नहीं मिला. लोग बताते हैं कि वह न केवल अध्यक्ष हैं बल्कि वह गुजरात सरकार चलाते हैं. वह वास्तविक मुख्यमंत्री हैं. यह गुजरात के लोगों का घोर अपमान है. बीजेपी के लोग गुजरात को गुजराती (प्रदेश) अध्यक्ष दें.’’
केजरीवाल की रैली में की गई टिप्पणी पर गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता यगनेश दवे ने कहा कि आप नेता ‘‘बकवास’’कर रहे हैं क्योंकि वह सीआर पाटिल और बीजेपी की लोकप्रियता से भयभीत हैं. दवे ने आरोप लगाया, ‘‘केजरीवाल झूठ में माहिर हैं और उनका संबंध खालिस्तानियों और नक्सलियों से है. उन्होंने कहा, ‘‘ यह व्यक्ति गुजराती है, वह व्यक्ति मराठी है कह कर वह यहां देश को विभाजित करने आए हैं. आज गुजरात और महाराष्ट्र दोनों का स्थापना दिवस है और उनका यह बयान गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों का अपमान है.’’
'बीजेपी का संस्कार इसकी अनुमति नहीं देता'
दवे ने कहा कि बीजेपी इसी तरह का सवाल उनपर उठा सकती है जिनका जन्म हरियाणा में हुआ है और वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम इसी तरह का आरोप उनपर लगा सकते हैं. लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि बीजेपी का संस्कार इसकी अनुमति नहीं देता. पर आपके पास संस्कार नहीं है.’’
पाटिल के ट्वीट के जवाब में आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने उन्हें ‘‘पूर्व अवैध कारोबारी ’’और ‘‘ गुजरात के लिए खतरा’’करार दिया. इटालिया ने ट्वीट किया, ‘‘केजरीवाल ईमानदार और देशभक्त व्यक्ति हैं. वह देश की जनता के लिए सोचते हैं. केजरीवाल ने लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी दी है. पूर्व में अवैध कारोबार करने वाला व्यक्ति गुजरात के लिए खतरा है. गुजरात की जनता पूर्व अवैध कारोबारी को सबक सिखाएगी और गुजरात में ईमानदार सरकार बनाएगी.’