Gujarat: 'पत्नी परेशान करती है...', पति ने वीडियो बनाया और फंदे से लटककर दे दी जान, केस दर्ज
Gujarat News: गुजरात के बोटाद में महिला के खिलाफ पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. शख्स ने वीडियो में पत्नी को सबक सिखाने की बात कही है.
Gujarat News: गुजरात पुलिस ने एक व्यक्ति को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मृतक ने एक वीडियो छोड़ा था, जिसमें उसने अपने परिवार को अपनी मौत के लिए पत्नी को सबक सिखाने के लिए कहा था. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, सुरेश साथदिया (39) को 30 दिसंबर को बोटाद जिले के जमराला गांव में उसके घर में छत की हुक से बंधे फंदे से लटका पाया गया था. बोटाद ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि परिजनों को सुरेश के मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्डिंग मिली जिसमें उसने अपनी पत्नी को उसकी मौत के लिए सबक सिखाने का आग्रह किया है.
पत्नी के खिलाफ केस दर्ज
उन्होंने बताया कि सुरेश के पिता की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को मृतक व्यक्ति की पत्नी जयाबेन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बहू उसके बेटे से बार-बार झगड़ा करके और आए दिन अपने माता-पिता के घर जाकर उसे मानसिक रूप से परेशान करती थी.
पहले वीडियो बनाया फिर दे दी जान
एफआईआर में कहा गया है कि सुरेश अपनी पत्नी को घर लौटने के लिए मनाने के वास्ते अपने ससुराल गया था, लेकिन जब उसने साथ चलने से इनकार कर दिया तो वह घर लौट आया और वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद फंदे से लटक गया. पुलिस ने कहा कि महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
इसके अलावा गुजरात के सूरत में एक जवान ने सुसाइड कर ली. पुलिस के मुताबिक सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ जवान ने अपने सरकारी हथियार गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें
गुजरात: BJP विधायक को 'बदनाम' करने के आरोप में गिरफ्तार महिला को मिली जमानत, परेड वीडियो पर बवाल