Gujarat News: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में कोलवाड़ा गांव से सुजलम सुफलाम जल अभियान के पांचवें चरण का उद्घाटन किया. राज्य में सुजलम सुफलाम जल अभियान के चार चरण पूरे हो चुके हैं और आज 19 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के कोलवाड़ा गांव से सुजलम सुफलाम जल अभियान के पांचवें चरण की शुरुआत की.


सुजलम सुफलाम जल अभियान का पांचवां चरण शुरू हुआ



इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गांधीनगर जिले के कोलवाड़ा में आज सुजलम सुफलाम जल अभियान का पांचवां चरण शुरू हुआ और 31 मई 2022  तक पूरे प्रदेश में 15 हजार से अधिक कार्य कराये जायेंगे. उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष ऐसे कार्यों से जल संग्रहण क्षमता में 15,000 लाख क्यूबिक फीट की वृद्धि होने का अनुमान है.


Gujarat Illegal Migration: अवैध इमीग्रेशन रैकेट मामले में आरपीओ पर अटकी गुजरात पुलिस, जांच को 'ऑपरेशन मेक्ला' नाम दिया गया


प्राकृतिक खेती अपनाने पर ज़ोर दिया


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पानी की कमी वाले राज्य से गुजरात को जल अधिशेष राज्य बनाने के लिए जल शक्ति का महिमामंडन किया है और इसे जनशक्ति के साथ जोड़ा है. उन्हें आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रेरित किया गया था.साथ ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिक से अधिक लोगों से कम पानी और रासायनिक उर्वरकों के साथ मुफ्त प्राकृतिक खेती को अपनाकर धरती मां को वास्तव में समृद्ध बनाने के इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया.


Gujarat HC: जिला जज कैडर में भर्ती के लिए गुजरात हाईकोर्ट ने परिणाम शून्य घोषित किया, जानिए क्या है वजह?