Gujarat Exams: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने सर्कुलर जारी कर कहा कि जिन स्कूलों में कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होनी थीं, उन्हें अब 19 अप्रैल कर दिया गया है. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकें.
अब 19 अप्रैल से होगी कक्षा 9 और 11 की परीक्षाएं
सूत्रों के मुताबिक 30 अप्रैल को होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा जीएसएचएसईबी की कक्षा 9 और 11 के लास्ट एग्जामस के साथ पड़ रही थी. कई जीएसएचएसईबी छात्र जेएनवी की प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे इसीलिए यह फैसला लिया गया. अब दी गई नई तारीखों के साथ, परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी और 28 अप्रैल को छात्र जवाहर नवोदय विधालय प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे.
तीसरी बार परीक्षा पुनर्निर्धारित की गई
यह तीसरी बार है जब GSHSEB ने कक्षा 9 और 11 के लिए परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित किया है. परीक्षाएं अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होने वाली थीं. हालांकि, कोविड प्रतिबंधों के कारण इन्हें 21 अप्रैल के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था. बता दें कि गुजरात के बोर्ड एग्जाम 28 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. साथ ही गुजरात बोर्ड से संबद्ध स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं भी 18 अप्रैल से शुरू होंगी. दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं पूरी होने के तुरंत बाद बाकी कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.