Film Samrat Prithviraj Tax Free in Gujarat: ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी बॉलीवुड फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' अब गुजरात में भी टैक्स फ्री कर दी गई है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इसकी घोषणा की. इस फिल्म को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में पहले ही इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म में मुख्य पात्रों में अभिनेता अक्षय कुमार, संजय दत्त, सोनू सूद और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर हैं. फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी.


गुजरात के सीएम कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भारत के महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर बनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को राज्य में कर मुक्त घोषित कर दिया है.’’ बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने बीजेपी शासित राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड द्वारा फिल्म को कर मुक्त घोषित किए जाने के बाद यह घोषणा की.


Gujarat News: सालभर से बंद है अहमदाबाद-केवडिया के बीच की सी प्लेन सर्विस, प्रोजेक्ट पर हुए थे करोड़ों खर्च


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म डायरेक्टर डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी, अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर समेत अपने सहयोगी मंत्रियों संग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी थी. इसके बाद सीएम योगी ने प्रदेश में फिल्म को टैक्स फी करने की घोषणा की थी. वहीं, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. इस दौरान गृहमंत्री के साथ-साथ पूरे परिवार ने फिल्म का लुत्फ लिया था.


Sidhu Moose Wala के परिजनों से मुलाकात के बाद Rahul Gandhi ने आप सरकार पर साधा निशाना, लगाया ये आरोप