Gujarat News: हिम्मतनगर में पथराव की ताजा घटना के बाद CM ने की उच्च-स्तरीय बैठक, अब तक 31 गिरफ्तार
Gujarat News: वंजारावास इलाके से ताजा पथराव की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.
Gujarat News: गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान और वंजारावास इलाके से ताजा पथराव की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में गृह मंत्री हर्ष सांघवी, पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
अब तक 31 गिरफ्तार
सांघवी ने सीएम को बताया कि इस मामले में खंभात से 9 और हिम्मतनगर से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीएम ने उपस्थित लोगों से कहा कि गुजरात एक प्रगतिशील और शांतिपूर्ण राज्य के रूप में जाना जाता है और कानून और व्यवस्था को बाधित करने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाना चाहिए, पुलिस ने कहा कि दो समुदायों के कुछ सदस्यों के बीच झड़प में लोग घायल होने के एक दिन बाद सोमवार रात हिम्मतनगर में पथराव की ताजा घटनाएं सामने आईं. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद दस लोगों को हिरासत में लिया गया है.
जब सोमवार दोबारा भड़की हिंसा
सोमवार रात करीब 11 बजे हिम्मतनगर के वंजारावास इलाके से पथराव की घटनाएं सामने आईं. पुलिस अधीक्षक विशाल कुमार वघेला के अनुसार, यह मामूली हिंसा की घटना थी और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. वघेला ने कहा, हिंसा की सूचना मिलने पर हम घटनास्थल के लिए रवाना हुए और हालात को काबू किया. यह मामूली हिंसा की घटना थी और हालात को जल्द ही काबू कर लिया गया.
इससे पहले भी गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हुई थी. आपको बता दें कि गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस को पथराव करने वाली और दुकानों तथा वाहनों को क्षतिग्रस्त करने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े.
Gujarat Election से पहले हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 2 साल की सजा पर लगाई रोक