Gujarat News: PM मोदी की मां हीराबेन की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित, शोक में तीन दिन से बंद हैं इस शहर के बाजार
PM Narendra Modi: हीराबेन के परिजनों द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा में भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय जोशी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष निमा आचार्य और पूर्व विधायक माया कोडनानी भी उपस्थित रहीं.
![Gujarat News: PM मोदी की मां हीराबेन की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित, शोक में तीन दिन से बंद हैं इस शहर के बाजार Gujarat News Condolence meeting organized in memory of Prime Minister Narendra Modi mother Heeraben in Vadnagar Gujarat News: PM मोदी की मां हीराबेन की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित, शोक में तीन दिन से बंद हैं इस शहर के बाजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/e569ea1aadfd214986acd81e8192e42c1672563763008271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेहसाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को मोदी के जन्मस्थान वड़नगर में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इस प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता और अन्य क्षेत्रों के लोग उपस्थित थे. हीराबेन का शुक्रवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया था. वह 99 साल की थी.
वडनगर के बाजार तीन दिन तक बंद
वड़नगर के व्यापारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार से तीन दिन के लिए बाजार बंद किया है.वड़नगर के जवाहर नवोदय विद्यालय सभागर में रविवार सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित प्रार्थना सभा में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी,केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपाला,राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, विधायक पूर्णेश मोदी और जेठा भारवाड़ और अन्य लोगों ने भाग लिया.
हीराबेन के परिजनों द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा में भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय जोशी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष निमा आचार्य और पूर्व विधायक माया कोडनानी भी उपस्थित रहीं.गुजरात के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे शुभचिंतकों और वड़नगर के निवासियों ने सुबह से कतारबद्ध होकर हीराबेन को श्रद्धांजलि दी. कोडनानी ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा,‘‘हीराबा ने ‘विश्व रत्न’ नरेंद्र भाई को जन्म दिया. वो आज पूरी दुनिया में भारत को गौरव दिला रहे हैं. वो भारत को 'विश्व गुरु'बनाने की दिशा में लगे हुए हैं.वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि अहमदाबाद शहर से तथा राज्य के अन्य हिस्सों से आए धार्मिक,सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रार्थना सभा में भाग लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निरस्त नहीं किए अपने कार्यक्रम
हीराबा का शुक्रवार को अहमदाबाद में निधन हो गया था. वो पिछले कुछ दिन से अस्पताल में भर्ती थी. दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री उन्हें देखने अस्पताल गई थीं. शुक्रवार को उनके निधन के बाद गांधीनगर में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया था. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. मां के निधन के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पूर्व निर्धारित सरकारी कार्यक्रमों को निरस्त नहीं किया था.
ये भी पढ़ें
Ahmedabad Fire: अहमदाबाद के मोदी आई केयर अस्पताल में लगी भीषण आग, दो लोगों की हुई मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)