Hardik Patel News: कांग्रेस में युवा नेता हार्दिक पटेल के पार्टी नेताओं पर उत्पीड़न के आरोपों के बाद राजनीति में उथल पुथल मच गई थी. इसके साथ ही हार्दिक पटेल के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के कयास भी लगाए जाने लगे. लेकिन अब इन सभी चीजों को  लेकर हार्दिक पटेल ने चुप्पी तोड़ दी है और ट्वीट कर आलाकमान से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि वह कांग्रेस के साथ बने रहें.


पटेल ने ट्वीट कर जारी किया ये बयान






कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने  ट्वीट कर कहा कि ''मैं इस समय कांग्रेस में हूं. मुझे उम्मीद है कि केंद्रीय नेता कोई रास्ता खोज लेंगे ताकि मैं कांग्रेस में बना रहूं. कुछ अन्य लोग हैं जो चाहते हैं कि हार्दिक कांग्रेस छोड़ दें. वे मेरा मनोबल तोड़ना चाहते हैं.''


Hardik Patel: क्या बीजेपी में शामिल होंगे हार्दिक पटेल? अटकलों के बीच खुद कही ये बड़ी बात


हार्दिक पटेल के बीजेपी में शामिल होने को लेकर लगाई जा रही थी अटकलें


आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. इस बीच खुद हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के हितों की लड़ाई लड़ रहा हूं. नाराजगी परिवार में रहती है, हकीकत में तबीयत खराब नहीं थी, लोगों ने पूछ पूछ कर खराब कर दी. हमें भी पावरफूल बनना पड़ेगा.


उन्होंने बीजेपी की तारीफ के सवाल पर कहा था कि तारीफ तो मैंने बाइडेन की भी की थी तो क्या मैं बाइडेन के साथ चला गया. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा, ''मैं राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से नाराज नहीं हूं. मैं प्रदेश नेतृत्व से नाराज हूं. मैं परेशान क्यों हूं? चुनाव आ रहे हैं और ऐसे समय में ईमानदार और मजबूत लोगों के साथ मिलकर काम करना चाहिए. उन्हें पद दिया जाना चाहिए.''


Gujarat News: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, BJP पर लगाया 'बुलडोजर की राजनीति' का आरोप