Gujarat News: कांग्रेस का निशाना- बीजेपी की मानसिकता ‘ग्राम विरोधी’, जानें क्यों लगाया ये आरोप?
Gujarat News: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार द्वारा वित्त आयोग अनुदान आवंटन में बदलाव से ग्राम पंचायतों का कामकाज प्रभावित होगा और ग्रामीण लोग विभिन्न विकास कार्यों से वंचित रहेंगे.
Gujarat News: गुजरात कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार द्वारा वित्त आयोग अनुदान आवंटन में बदलाव से ग्राम पंचायतों का कामकाज प्रभावित होगा और ग्रामीण लोग विभिन्न विकास कार्यों से वंचित रहेंगे. गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ मनीष दोशी ने बीजेपी पर "ग्राम विरोधी मानसिकता" का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गांवों में सरकारी योजनाओं को लागू करने वाले तलाटियों की नियुक्त नहीं कर रही है. 18,000 गांवों में केवल 7,000 तलाटी हैं.
योजनाओं का लाभ लेने के लिए करना पड़ रहा इंतजार
कर्मचारियों की कमी के चलते गांववालों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. 14वें वित्त आयोग का अनुदान सीधे ग्राम पंचायत को जाता था लेकिन अब 15वें वित्त आयोग के लिए अनुदान जिला/तालुका पंचायत और फिर ग्राम पंचायत को जाएगा, गांवों में काम के लिए पैसे कम होंगे. उन्होंने दावा किया कि नए कानूनों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के बारे में कोई उल्लेख नहीं है और इसलिए वे भी लाभों से वंचित हो जाएंगे.
मनीष सिसोदिया का शिक्षा प्रणाली को लेकर दौरा शुरू
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि वह यह देखना और समझना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पिछले 27 साल के शासन में गुजरात के सरकारी स्कूलों में क्या बदलाव और सुधार किए हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने इस साल दिसंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले, गुजरात के भावनगर जिले के एक स्कूल में जाते समय संवाददाताओं से यह कहा.