Gujarat News: गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल (C R Patil) ने रविवार को वलसाड ( Valsad) जिले के वापी में एक 'विराट हिंदू धर्म सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में बीजेपी सरकार ने गोवंश (गाय संतान) के कल्याण के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जैसा कि बीजेपी पार्टी की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार है. विज्ञप्ति में पाटिल के हवाले से यह भी कहा गया है कि बीजेपी सरकार ने मंदिर परिसर में संत-महंतों, पुजारियों के घरों और दुकानों पर वाणिज्यिक कर के बजाय आवासीय कर लगाने के नियमों में ढील दी है. 


पीएम आवास पर संत-महंतों के साथ बैठक करेंगे


पाटिल के मुताबिक इससे संत-महंतों, पुजारियों को बड़ी कर राहत मिलेगी. उन्होंने आगे यह भी कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री, पीएम आवास (PM House) पर संत-महंतों के साथ बैठक करेंगे. इस कार्यक्रम में राज्य के मंत्री कानू देसाई(Kanu Desai) और जीतू चौधरी ( Jeetu Chaudhary) के साथ क्षेत्र के स्थानीय बीजेपी नेता शामिल हुए.  आपको बता दें कि इसी के साथ पीएम मोदी (Narendra Modi) गुजरात के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान बनासकांठा जिले के दियोदर में बनास डेयरी के नए परिसर और आलू प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे.


Gujarat News: PM मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल को लिखा लेटर, की उनके कामों की सराहना


बनास डेयरी के लिएआलू प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी


बनास डेयरी के अध्यक्ष शंकर चौधरी ने रविवार को कहा कि मोदी 19 अप्रैल को दियोदर तालुका के संदर (Sandar) गांव में डेयरी के नवनिर्मित संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री बनास सामुदायिक रेडियो स्टेशन (Community Radio Station) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. सामुदायिक रेडियो स्टेशन किसानों को कृषि और पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है उम्मीद है कि रेडियो स्टेशन लगभग 1700 गांवों के 5 लाख से अधिक किसानों से जुड़ेगा. 


पीएम मोदी के तीन दिन के दौरे के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ टेड्रोस घेब्रेयसस ( Tedros Ghebreyesus) भी सोमवार से गुजरात (Gujarat) के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे, इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Narendra Modi) के साथ कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे.


Gujarat News: विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा