Gujarat News: गुजरात विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाले हैं. इन चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर उस दौरान जमकर बयानबाजी की जब दोनों दलों के नेताओं ने गुजरात और दिल्ली के स्कूलों का दौरा किया. आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी के निर्वाचन क्षेत्र भावनगर के सरकारी स्कूलों का दौरा किया, जबकि बीजेपी नेताओं ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा किया.


सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर किया हमला


सिसोदिया ने अपने "निरीक्षण दौरे" के हिस्से के रूप में, वघानी के निर्वाचन क्षेत्र में, भावनगर नगर निगम (BMC) द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूल नंबर 62 और जिला पंचायत द्वारा संचालित सिदसर प्राइमरी स्कूल नंबर 1 का दौरा किया और राज्य की शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए उनकी कथित विफलता के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर हमला किया.


Gujarat News: गुजरात में सरकारी स्कूल का जायजा लेने पहुंचे मनीष सिसोदिया, जानें क्या कहा?


सिसोदिया के साथ आप गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और वरिष्ठ नेता इसुदान गढ़वी भी थे. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया पर लाइव होते हुए स्कूल भवनों की जर्जर स्थिति और स्कूल परिसर की सफाई पर टिप्पणी की. सिसोदिया ने एक बयान में कहा, "यह गुजरात में सरकारी स्कूलों और सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली की वास्तविकता है.


'उदासीनता की तस्वीर साफ नजर आई'


मेरे गुजरात के दौरे से पहले उन्होंने सबसे अच्छे सरकारी स्कूलों को शॉर्टलिस्ट किया और कुछ स्मार्ट बोर्ड लगाए, जिन्हें स्कूल में कोई नहीं जानता था कि कैसे संचालित किया जाए. लेकिन वे इस बात से अनजान थे कि मैं दूसरे स्कूलों में भी जा सकता हूं. जैसे ही मैं भावनगर के अंदरूनी इलाकों के स्कूलों में पहुंचा, सरकार की उदासीनता की तस्वीर साफ हो गई और नकली स्मार्ट स्कूलों को दिखाने के उनके प्रयासों की सच्चाई सामने आ गई.


केजरीवाल ने भी ट्वीट किया


सरकारी स्कूलों की ये बदहाली देखकर बहुत दुःख होता है, आज़ाद हुए 75 साल हो गए। हम अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम नहीं कर पाए। क्यों? हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा नहीं मिलेगी, तो भारत कैसे तरक़्क़ी करेगा?आइए, हम प्रण लें कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए हम सब मिलकर प्रयत्न करेंगे https://t.co/nFjj8CdIpa


— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 11, 2022

" title="





दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा कि  सरकारी स्कूलों की इतनी खराब हालत देखकर मुझे बहुत दुख हुआ है. आजादी के 75 साल हो गए हैं लेकिन हम अभी भी अच्छी शिक्षा नहीं दे पाए हैं, क्यों? यदि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलेगी तो भारत कैसे प्रगति करेगा? आइए यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लें कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले.


Gujarat News: कांग्रेस का निशाना- बीजेपी की मानसिकता ‘ग्राम विरोधी’, जानें क्यों लगाया ये आरोप?