Gujarat News: गुजरात के भावनगर के एक अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. डॉक्टर ने आईसीयू में मरीज के परिजनों से चप्पल बाहर उतारने को कहा. इस पर परिजन भड़क गए और डॉक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी.


दरअसल, ये मामला शनिवार का बताया जा रहा है, जहां भावनगर के सीहोर के प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला के चोट लगने पर एक शख्स उसे लेकर अस्पताल पहुंचा. इलाज के दौरान आईसीयू में शख्स चप्पल लेकर आ गया, जिसका विरोध डॉक्टर जयदीपसिंह गोहिल ने किया. इसके बाद ही शख्स ने डॉक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसका वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.


 






3 लोग गिरफ्तार
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि मारपीट में महिला मरीज और वहां मौजूद नर्स ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन मारपीट देखते ही देखते बढ़ती चली गई. वहीं पुलिस ने हमले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


इन धाराओं में केस दर्ज
वहीं इस मामले एक अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर के साथ मारपीट के आरोप में आरोपी हिरेन डांगर, भवदीप डांगर और कौशिक कुवाडिया को धारा 115 (2) (किसी को चोट पहुंचाने के इरादे से काम करना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 351 (3) (आपराधिक धमकी) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें


Namo Bharat Rapid Rail: देश को आज मिलेगी पहली नमो भारत रैपिड रेल, जानें- टाइमिंग, रूट और किराया