Gujarat News: दुबई बेस्ड पति करता था कॉलगर्ल से चैट, पत्नी ने किया विरोध तो घर से निकाला, जानिए पूरा मामला
गुजरात के अहमदाबाद में एक युवती ने दुबई बेस्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. युवकी आरोप है कि उसे अपने पति की कॉलगर्ल से चैट करने का पता चला तो उसने उसे घर से निकाल दिया.
![Gujarat News: दुबई बेस्ड पति करता था कॉलगर्ल से चैट, पत्नी ने किया विरोध तो घर से निकाला, जानिए पूरा मामला Gujarat News: Dubai based husband used to chat with call girl, wife protested then removed from home, know the whole matter Gujarat News: दुबई बेस्ड पति करता था कॉलगर्ल से चैट, पत्नी ने किया विरोध तो घर से निकाला, जानिए पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/14940c8feab1037edcda1a4815245e5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुजरात के अहमदाबाद में एक 23 वर्षीय युवती ने दुबई बेस्ड एक सेल्स एक्जीक्यूटिव से शादी की थी. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि शादी के कुछ ही दिनों बाद उसे अपने पति की कॉल गर्ल्स से चैट का पता चल जाएगा. वहीं जब युवती ने पति से इसका विरोध किया तो उसने उसे घर से ही निकाल दिया.
शादी के कुछ ही दिनों बाद पति-पत्नी के बीच समस्याएं शुरू हो गई थी
युवती ने 2021 में दुबई बेस्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव से शादी की थी. उन्होने रजिस्टर्ड मैरिज की थी क्योंकि युवक के माता-पिता ने उसे कहा था कि दुबई में रहने के लिए शादी के कागजात जरूरी हैं. युवती के मुताबिक शादी के कुछ ही दिनों के अंदर समस्याएं शुरू गई. दरअसल उसके पिता ने 5 लाख रुपये के दहेज की बजाय केवल 3 लाख रुपये का दहेज दिया था. इसके बाद उसका पति कभी उसे बहुत मोटी होने का ताना देता और उसे बॉडी टेस्ट कराने के लिए फोर्स करता था.
युवती को पति की कॉलगर्ल से चैट का पता चल गया था
इसी दौरान युवती को पता चला कि उसका पति थाईलैंड की एक कॉल गर्ल के साथ मोबाइल पर चैट करता है उसने चैट के स्क्रीनशॉट लिए और अपने पति और ससुराल वालों से इसका विरोध किया. उसके सास-ससुर ने "उसे नई लाइफ को एडजस्ट करने के लिए कहा. लेकिन जल्द ही उसके और उसके पति के बीच झगड़े शुरू हो गए. फिर एक दिन उसका पति उसे बिना कुछ बताए दुबई चला गया. जाने से पहले उसने उसे अपने घर से भी निकाल दिया था.
पीड़ित युवती ने पति के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई है शिकायत
हालांकि युवती को उसके ससुराल वाले वापस ले गए, लेकिन उसने ठान लिया कि वह अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी. फिलहाल वेजलपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें
Gujrat News: NFHS की रिपोर्ट की खुलासा- गुजरातियों में तेजी से बढ़ रहा डायबिटीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)