Kutch Earthquake: गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार सुबह 3.4 तीव्रता का हल्का भूकंप दर्ज किया गया. जिला प्रशासन अधिकारियों ने कहा कि कोई हताहत या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है. गांधीनगर में इंस्टीट्यूट सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) ने कहा कि भूकंप सुबह सात बजकर 50 मिनट पर दर्ज किया गया, जिसका केंद्र जिले के राप से 19 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था.
पिछले दो सप्ताह में 3.4 तीव्रता के तीन झटके दर्ज किए गए हैं
आईएसआर ने कहा कि यह 217 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. अति उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित जिले में पिछले दो सप्ताह में 3.4 तीव्रता के तीन झटके दर्ज किए गए हैं. कच्छ जिला भूकंप के लिहाज से बहुत सेंसिटिव जोन माना जाता है.
Mehsana: अपने चाचा के साथ अफेयर के चलते महिला ने की 3 साल की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
2001 में आया था खतरनाक भूकंप
जिले में जनवरी 2001 में 6.9 की तीव्रता का भीषण भूकंप आया था जिससे जानमाल का बहुत नुकसान हुआ था. जनवरी 2001 में आए इस बड़े भूकंप ने जिले को झकझोर कर रख दिया था. इस भूकंप में 13,800 लोग मारे गए थे और अन्य 1.67 लाख लोग घायल हो गए थे.
इस भूकंप से बहुत से लोग बेघर हो गए थे. वहीं आज एक बार कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. लेकिन आज गनीमत ये रही कि यहां किसी तरह की हानि नहीं हुई. आपको बता दें कि कच्छ ‘‘अत्यधिक उच्च जोखिम’’ वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और वहां नियमित रूप से कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.
Gujarat: गुजरात एटीएस ने करीब 20 लाख रूपये की एमडी ड्रग्स जब्त की, दो आरोपी गिरफ्तार