Gujarat Crime News: दो आदिवासी महिलाओं का धर्मांतरण कर ईसाई बनाने की कोशिश के आरोप में पांच गिरफ्तार
Gujarat News: दो आदिवासी महिलाओं का धर्मांतरण कर उन्हें ईसाई बनाने की कोशिश करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
![Gujarat Crime News: दो आदिवासी महिलाओं का धर्मांतरण कर ईसाई बनाने की कोशिश के आरोप में पांच गिरफ्तार Gujarat news Five arrested for trying to convert two tribal women in Gujarat Gujarat Crime News: दो आदिवासी महिलाओं का धर्मांतरण कर ईसाई बनाने की कोशिश के आरोप में पांच गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/03e268caa3dab8ee53523bfd09479932_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tapi Latest News: गुजरात (Gujarat) के तापी जिले में दो आदिवासी महिलाओं का धर्मांतरण कर उन्हें ईसाई बनाने की कोशिश करने के आरोप में एक दंपति और उसके तीन बेटों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. व्यारा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक हितेंदर सिंह गोहिल ने बताया कि व्यारा शहर के निवासी राकेश वसावा, उनकी पत्नी रेखा और पुत्र योहान, याकूब व रसिन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 342 (अवैध रूप से रखना), 417 (धोखाधड़ी), 120 बी (आपराधिक साजिश) तथा गुजरात धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2003 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह अधिनियम बल प्रयोग या लालच के जरिये धर्मांतरण को रोकने का प्रयास करता है.
गोहिल ने कहा, “बृहस्पतिवार रात एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आरोपी परिवार ईसाई धर्म का पालन करता है. उस पर बुधवार और बृहस्पतिवार को अपने घर पर कुछ अनुष्ठान कर दो स्थानीय आदिवासी महिलाओं का जबरन धर्मांतरण करवाने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है.” अपनी शिकायत में इनमें से एक महिला (20) ने दावा किया है कि उसके और योहान वसावा के बीच बीते तीन वर्षों से संबंध हैं तथा दोनों एक ही शहर में रहते हैं व एक ही स्कूल में भी पढ़ते हैं.
कलाई पर बंधा पवित्र धागा काटा
प्राथमिकी के मुताबिक, चूंकि दोनों परिवार उनके रिश्ते के बारे में जानते थे, इसलिए शिकायकर्ता और योहान एक-दूसरे के घर आते-जाते थे. इसमें कहा गया है कि बुधवार सुबह योहान ने शिकायतकर्ता को इस बहाने से अपने घर बुलाया कि उसके पिता उससे मिलना चाहते हैं. हालांकि, जैसे ही वह उनके घर पहुंची, राकेश वसावा ने कथित तौर पर उसकी कलाई पर बंधा एक पवित्र धागा जबरन काट दिया और उसका मोबाइल फोन बंद कर दिया.
गोहिल ने कहा, “उसी समय रसिन की प्रेमिका भी वसावा निवास पर पहुंची थी. परिवार ने दोनों लड़कियों के पैरों व माथे पर जबरन तेल लगाया और उनके बालों को कपड़े के टुकड़े से बांध दिया.” उन्होंने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि राकेश वसावा ने लड़कियों से कहा कि वे ‘अपवित्र’ हैं और उन्हें ‘शुद्ध’ करने के लिए एक अनुष्ठान किया जाएगा.
मोमबत्ती जलाकर शुरू किया अनुष्ठान
अधिकारी के अनुसार, जब शिकायतकर्ता रोने लगी और दोनों को घर जाने देने का आग्रह किया तो राकेश वसावा ने कहा कि उन्हें अगले चार दिनों तक यहां रहना होगा. राकेश वसावा ने यह भी दावा किया कि ईसा मसीह ने उसके बैंक खाते में दो लाख रुपये जमा किए थे, ताकि वह मोबाइल फोन और कार खरीद सके.
गोहिल के मुताबिक, इसके बाद राकेश वसावा ने मोमबत्ती जलाकर अनुष्ठान शुरू किया, जो बृहस्पतिवार सुबह पांच बजे तक चला. उन्होंने बताया कि घर पहुंचने के बाद शिकायकर्ता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद बृहस्पतिवार रात वसावा परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई.
यह भी पढ़ें:
हिंदू लड़के को जबरदस्ती बनाया मुस्लिम, पुलिस से नहीं मिली मदद, जिलाधिकारी से लगाई इंसाफ की गुहार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)