Gujarat News: गुजरात के अमरेली से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. दरअसल अमरेली जिले के लाठी कस्बे में 16 से 18 साल की उम्र के छह दोस्त सरोवर में नहाने के लिए गए थे जिनमें से पांच लड़के सरोवर में डूब गए. दमकल कर्मियों और स्थानीय तैराकों द्वारा तीन घंटे तक चलाए गए तलाशी अभियान के बाद शव बरामद कर लिए गए.


क्या है पूरा मामला?


पुलिस के अनुसार लाठी के कक्षा 10 और 11 में पढ़ने वाले छह छात्र दुधला गांव के नारन सरोवर झील में नहाने गए थे. इनमें से विशाल मेर (16), नमन डाभी (16), राहुल जादव (16), मीत गलाथिया (17) और हरेश मोरी (18) समेत पांच दोस्तों ने भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए पानी में छलांग लगा दी. बगल में खड़े छठे छात्र ने अपने दोस्तों को डूबते देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी.


Gujarat News: गुजरात ऑडियोलॉजी कॉलेज बनाने वाला पांचवा राज्य, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया उद्धघाटन


शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया


अमरेली के पुलिस उपाधीक्षक जेपी भंडारी ने कहा, झील के अंदर 20 फीट गहरा गड्ढा था जहां लड़के डूबे थे. बच्चों के माता-पिता ने जल्द ही पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया, जो तुरंत झील पर पहुंच गया, जबकि लगभग 12 स्थानीय तैराक पहले ही लड़कों को खोजने के लिए पानी में कूद चुके थे. काफी खोजबीन के बाद तीन घंटे बाद सभी पांचों लड़कों के शव बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.


Gujarat News: जामनगर को मिलेगी ग्लोबल ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर की सौगात, WHO ने एग्रीमेंट पर किए साइन