Gujarat News: गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (GPCC) के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने मंगलवार को पोरबंदर जिले के माधवपुर मेले में की गई टिप्पणी के संबंध में राज्य भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल से माफी मांगने की मांग की. रुक्मिणी के साथ हिंदू देवता भगवान कृष्ण की शादी का जश्न मनाने के लिए गुजरात सरकार द्वारा आयोजित मेले के दौरान, पाटिल ने कथित तौर पर भगवान कृष्ण और उनकी बहन सुभद्रा को पति और पत्नी के रूप में संदर्भित किया था. 


पाटिल से की माफ़ी की मांग


सोशल मीडिया पर उसी की एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए पाटिल के संबोधन का जिक्र करते हुए, मोढवाडिया ने उन पर कटाक्ष किया और आरोप लगाया, "जो लोग सुभद्रा जी के साथ भगवान कृष्ण के संबंध को नहीं जानते हैं, वे हिंदू धर्म के संरक्षक के रूप में घूम रहे हैं. 


Gujarat Election से पहले हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 2 साल की सजा पर लगाई रोक


पाटिल से माफी की मांग करते हुए मोढवाडिया ने कहा कि भगवान कृष्ण और उनकी बहन सुभद्रा को पति-पत्नी बताकर भाजपा अध्यक्ष ने भाई-बहन के पवित्र संबंधों का अपमान किया और लोगों की भावनाओं को आहत किया. 


ट्विटर पर वीडियो साझा कर ये कहा 







जिन्हें यह तक नहीं मालूम की भगवान श्रीकृष्ण और सुभद्रा जी का रिश्ता क्या है! वह आज हिन्दू धर्म के ठेकेदार बन के घूम रहे है. भगवान श्रीकृष्ण और सुभद्रा जी को पति-पत्नी

बताकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाले और जनमानस की भावनाओं को आहत करने वाले माफी मांगे.