Gujarat News: पूर्व गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी की पत्नी रेशमा सोलंकी ने मंगलवार को पति पर आरोप लगाए कि उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और वह घरेलू हिंसा की शिकार भी रही है. रेशमा सोलंकी के मुताबिक "मैं अपनी सुरक्षा के लिए कुछ समय के लिए यूएसए  भाग गई क्योंकि मुझे धमकियां मिल रही थीं, जब मैं वापस लौटी तो मैंने घर दो- तीन बार प्रवेश करने की कोशिश की परन्‍तु मुझे बाहर निकाल दिया गया.


'पति से मिल रही हैं धमकियां'


रेशमा सोलंकी ने यह भी आरोप लगाया, वह मुझे धमकी दे रहा है कि अगर मैं घर वापस आने की कोशिश करती हूं, तो वह मुझे मार डालेगा. उन्होंने आगे कहा, मुझे अपने पति से एक नोटिस मिला है, जिससे मेरी और मेरे परिवार की छवि खराब हुई है. वे हमारे बारे में अफवाहें फैला रहे हैं जिसके कारण मेरे माता-पिता और भाई-बहन सामाजिक रूप से पीड़ित हैं.


Gujarat Paper Leak: गुजरात में नहीं थम रहा पेपर लीक होने का सिलसिला, मेहसाणा में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की परीक्षा लीक


'मुझे अदालत का रुख करना पड़ा'


कांग्रेस नेता की पत्नी ने कहा, कोई अन्य विकल्प नहीं होने के कारण, मुझे अदालत का रुख करना पड़ा और मुझे सुरक्षा देने के लिए कहा गया. रेशमा सोलंकी ने अपने पति को तलाक देने से इनकार करते हुए कहा, मैं एक भारतीय हूं और अपने पति को मृत्यु के बाद ही छोडूंगी.


Gujarat News: आम आदमी पार्टी ने किसानों से कहा- बिना बाधा के बिजली ना मिले तो बिल का भुगतान नहीं करें