Gujarat Accident News: गुजरात में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत, 17 लोग हुए घायल
Gujarat Police: गुजरात में दो जगह सड़क हादसे की खबर आई है. इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और 17 लोग घायल हो गए हैं.
![Gujarat Accident News: गुजरात में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत, 17 लोग हुए घायल Gujarat News Four killed and 17 injured in two separate road accidents Gujarat Accident News: गुजरात में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत, 17 लोग हुए घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/fe9959f8ccbd87d135ea2ab99d2545b61667988548676359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Accident: गुजरात (Gujarat) में दो अलग-अलग हादसों (Road Accident) में चार लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को इस घटना की जानकारी दी. पिछले 12 घंटे में आणंद (Anand) और मोरबी (Morbi) जिलों में दुर्घटनाएं हुई हैं. आणंद हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. तारापुर पुलिस स्टेशन (Tarapur Police Station) में दर्ज एक पुलिस शिकायत में, लालाभाई जारोधरा ने कहा कि, पंजीकरण जीजे-12-एटी-7083 के साथ एक ट्रक का चालक, जो मंगलवार रात वडोदरा (Vadodara) की ओर जा रहा था, ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया.
भतीजी के मौके पर मौत
शिकायतकर्ता ने कहा कि, ट्रक परिवार के सदस्यों पर गिर गया. जो सड़क किनारे खड़े थे. पिता और भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी मां, पत्नी और भाभी (छोटे भाई की पत्नी) और भतीजी घायल हो गए. बाद में, उन्हें सूचित किया गया कि उनकी दूसरी भतीजी ने भी दम तोड़ दिया. दुर्घटनास्थल से ट्रक चालक फरार हो गया.
आपस में टकराये तीन वाहन
एक अन्य दुर्घटना में बुधवार की सुबह तीन वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य को मामूली चोटें आईं. घायलों को हलवाड़ और सुरेंद्रनगर के अस्पतालों में ले जाया गया. हादसा बुधवार तड़के उस समय हुआ, जब एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक ने राज्य परिवहन की बस को टक्कर मार दी, और कुछ क्षण बाद मोरबी जिले के हलवाड़ तालुका के कावड़िया स्क्वायर के पास एक कार भी ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों में पुकार मच गया है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)