Gujarat News: गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने 2021-22 के लिए 46,500 करोड़ रुपये का अस्थायी कारोबार किया है. जीसीएमएमएफ दूध और डेयरी उत्पादों के फेमस अमूल ब्रांड को मार्केट करता है. भारत के सबसे बड़े खाद्य उत्पाद विपणन संगठन का बिक्री कारोबार पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 18.5% बढ़ा है.
पांच साल बाद अमूल फेडरेशन ने 18% से अधिक की बढ़ोतरी देखी
इसके साथ, अमूल समूह का टर्नओवर 63,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. पांच साल बाद अमूल फेडरेशन ने 18% से अधिक की बढ़ोतरी देखी है. 2016-17 में भी फेडरेशन ने 18% की बढ़ोतरी दर्ज की थी, जब इसका कारोबार पिछले वित्त वर्ष के 22,900 करोड़ रुपये से 27,850 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था.
कोरोना महामारी के दौरान जीसीएमएमएफ ने 2020-21 के दौरान सिर्फ 2% की बढ़ोतरी दर्ज की थी और 39,248 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया था, जबकि अमूल समूह का कारोबार 53,000 करोड़ रुपये था.
'कोरोना से हुई गड़बड़ी पर ध्यान दिया गया'
जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने कहा, कोविड -19 के कारण पिछले वित्त वर्ष में हमने जो गड़बड़ी देखी थी, उस पर ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा, हमने आइसक्रीम, मक्खन, घी, पनीर, पेय पदार्थों सहित अधिकांश श्रेणियों में दो अंकों की एक स्वस्थ बढ़ोतरी देखी है. बता दें कि जीसीएमएमएफ दूध और डेयरी उत्पादों के फेमस अमूल ब्रांड को मार्केट करता है.
Gujarat AAP: 'तिरंगा यात्रा' रोड शो से पहले आज रात अहमदाबाद पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान