Gujarat News: गुजरात विधानसभा में हाल ही में पारित आवारा पशु विधेयक को राज्य सरकार वापस ले सकती है. 4 दिन पहले लागू हुए इस क़ानून को लेकर मालधारियों का लगातार व्यापक विरोध हो रहा है. क़ानून वापसी की सम्भावना जताते हुए बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि इस संबंध में मुझे लगातार मैसेज आ रहे हैं और मालधारियों की मांग हैं कि क़ानून वापस लिया जाए. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से क़ानून को लेकर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है,
मालधारी समुदायों द्वारा किया जा रहा व्यापक विरोध
कांग्रेस के कड़े विरोध के बीच मैराथन चर्चा के बाद 31 मार्च को, गुजरात विधानसभा ने शहरी क्षेत्रों में गुजरात मवेशी नियंत्रण (रख-रखाव) विधेयक, 2022 पारित किया. राज्य में इस विधेयक का मालधारी समुदायों द्वारा व्यापक विरोध किया जा रहा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने चारा बिक्री अपराध के लिए भारी जुर्माने पर आपत्ति जताई थी, जिसे सरकार ने विधेयक के पारित होने के दौरान आधा कर दिया था.
'मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की है और उनसे अनुरोध किया'
पाटिल ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा, ''साधु-संत और मालधारी समुदाय के नेता मुझसे मिलने आए हैं. उनकी मांग है कि पशु नियंत्रण पर (प्रस्तावित) कानून में संशोधन किया जाए और इसे वापस लिया जाए. मुझे (इस संबंध में) कुछ दिनों से अभ्यावेदन मिल रहे हैं. मुझे फोन पर भी कई व्हाट्सएप मैसेज मिले हैं. मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की है और उनसे अनुरोध किया है कि क़ानून को लेकर पुनर्विचार किया जाए.
Gujarat AAP: 'तिरंगा यात्रा' रोड शो से पहले आज रात अहमदाबाद पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान