Gujarat News: गुजरात में दो साल बाद आज से खुलेंगे प्री स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र, कोविड नियमों का होगा पालन
Gujarat Pre-Schools Reopening: गुजरात में लगभग दो साल बाद आज से प्री स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाएंगे. कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए संचालित होंगी कक्षाएं.
![Gujarat News: गुजरात में दो साल बाद आज से खुलेंगे प्री स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र, कोविड नियमों का होगा पालन Gujarat news gujarat pre school and anganwadi kendra reopening from today after two years know details Gujarat News: गुजरात में दो साल बाद आज से खुलेंगे प्री स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र, कोविड नियमों का होगा पालन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/b6037f3052c5b178697caa12d48c8281_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Pre-School and Anganwadi Kendra To Reopen Today: गुजरात (Gujarat) में कोविड केसेस में गिरावट आने के बाद और करीब दो साल तक बंद रहने के बाद आज से यहां के प्री स्कूल (Gujarat Pre-School Reopening) और आंगनवाड़ी केंद्र (Gujarat Anganwadi Kendra) फिर से खोले जाएंगे. देश के बाकी राज्यों की तरह गुजरात में भी अब छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए तैयारी कर ली गई है. पहले केवल बड़ी कक्षा के छात्रों को स्कूल बुलाया जा रहा था लेकिन आज से गुजरात में छोटी कक्षा के छात्रों को भी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में बुलाया जा रहा है.
खुल सकते हैं राज्य के सभी प्री-स्कूल -
गुजरात सरकार (Gujarat Government) का प्री स्कूल और आंगनावड़ी केंद्र खोलने का फैसला किसी एक विशेष स्थान पर नहीं बल्कि सभी पर लागू होगा. यहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने और बच्चों के लिए माहौल सुरक्षित पाए जाने के लिहाज से करीब दो साल बाद प्री-स्कूल, किंडरगार्टेन और आंगनवाड़ी केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है. राज्य सरकार का यह फैसला पूरे गुजरात पर लागू होगा.
हालात की समीक्षा के बाद लिया गया फैसला -
राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में कोविड-19 के हालात की समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया है. वाघानी ने गांधीनगर में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘17 फरवरी से आंगनबाड़ी और प्री-स्कूल पूर्व में जारी एसओपी का पालन करते हुए अपने परिसर में पढ़ाई शुरू कर सकते हैं. आंगनवाड़ी से जुड़े अधिकारियों और प्री-स्कूलों के मालिकों को पढ़ाई फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की जरूरत है.
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि पिछले दो वर्षों में प्री-स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की शिक्षा का काफी नुकसान हुआ है, इसलिए सरकार एक कार्ययोजना तैयार कर रही है ताकि प्री-स्कूल शिक्षा नहीं हासिल करने वाले बच्चे भी कक्षा एक में प्रवेश ले सकें.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)