Gandhinagar: गुजरात चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी के अंदर कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. पाटीदार नेता और गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के हालिया बयानों से कयास लगाए जा रहे थे कि वे पार्टी से नाराज चल रहे हैं और जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके बाद खबरें आईं कि अब पार्टी के अंदर सब कुछ सुलझा लिया गया है और हार्दिक की नाराजगी दूर कर दी गई है. लेकिन अब चिंतन शिविर में भाग न लेकर हार्दिक ने एक बार फिर से पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है.


अगले हफ्ते राहुल से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी


खबर है कि हार्दिक अगले हफ्ते राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं और उस मुलाकात के बाद वह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. हालांकि हार्दिक ने कहा था कि वे कांग्रेस छोड़कर कहीं और जाने वाले नहीं, लेकिन देखा जाए तो अभी तक उनकी मांगों पर ठीक से विचार नहीं हुआ है, ऐसे में हार्दिक कोई चौंकाने वाला फैसला ले सकते हैं. हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत में  जब हार्दिक से इस नाराजगी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी पार्टी या परिवार में इस तरह के विवाद होना आम बात है. उन्होंने कहा कि यहां कोई लुका-छुपी का खेल नहीं चल रहा है. हार्दिक भले ही सार्वजनिक तौर पर कुछ भी कह रहे हों, लेकिन ये साफ है कि वे अभी भी कांग्रेस पार्टी से नाराज हैं.


पार्टी से क्यों नाराज हैं हार्दिक
दरअसल मामला ये है कि कांग्रेस ने हार्दिक को कार्यकारी अध्यक्ष तो बना दिया है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गयी है. चुनावों को देखते हुए उन्हें यही नहीं बताया गया कि उन्हें करना क्या है. इसके अलावा हार्दिक का कहना है कि कांग्रेस के कुछ नेता उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं. उन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं दी जाती कि राज्य में पार्टी का कौनसा कार्यक्रम चल रहा है. इसके अलावा उन्हें कांग्रेस के कई पोस्टरों में भी जगह नहीं दी जाती. यही वो मुद्दे हैं जो हार्दिक को नाराज कर रहे हैं.


राहुल से मुलाकात के बाद लेंगे अंतिम फैसला


हार्दिक का यह भी कहना है कि मुद्दों को सुलझाने के लिए उन्होंने कई बार पार्टी हाईकमान से मिलने की कोशिश की है, लेकिन उन्हें मौका ही नहीं दिया जाता. ये बात उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कही थी, जो हाल ही में गुजरात दौरे पर थे. राहुल इस दौरान उनसे मिले जरूर, लेकिन ये मुलाकात हार्दिक के लिए नाकाफी थी. अब हार्दिक जल्द ही राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि चुनावों को देखते हुए दोनों नेताओं की यह मुलाकात काफी अहम रहेगी और इस मुलाकात के बाद हार्दिक कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


IRCTC Tour Package: गर्मी की छुट्टी में घूमने की सोच रहे? 9000 रुपये से भी कम में तीन दिन गुजरात घूमने का मौका


Gujarat HC Bharti 2022: गुजरात हाईकोर्ट में प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों पर निकली वैकेंसी, एक लाख से अधिक होगी सैलरी