Gujarat News: गुजरात में भीषण गर्मी से बिजली की मांग बढ़ी, इतने रूपए यूनिट पर खरीदने के लिए मजबूर
Gujarat: गुजरात में भीषण गर्मी के बाद अब बिजली की मांग में लगातार बढ़ोतरी की मांग की जा रही है. डाटा के अनुसार गुजरात की चार सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनियों ने सबसे अधिक बिजली की मांग की है
Gujarat News: गुजरात में भीषण गर्मी के बाद अब बिजली की मांग में लगातार बढ़ोतरी की मांग की जा रही है. एक डाटा के अनुसार गुजरात की चार सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) ने 4 अप्रैल को शाम 5 बजे तक सबसे अधिक बिजली की मांग दर्ज की है जो 19,836 मेगावाट थी. चार सार्वजनिक डिस्कॉम अहमदाबाद, गांधीनगर और सूरत को छोड़कर पूरे राज्य में बिजली की आपूर्ति करती हैं.
इतने रूपए यूनिट पर बिजली खरीदने के लिए मजबूर
ऊर्जा विशेषज्ञ केके बजाज के मुताबिक औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम (GUNVL) लिमिटेड द्वारा लगाए गए 500 मेगावाट बिजली कटौती के बावजूद यह उच्च मांग दर्ज की गई है. अधिक मांग के कारण, GUNVL को भारत ऊर्जा एक्सचेंज से 9.50 रुपये और 10 रुपये प्रति यूनिट पर बिजली खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा.
उपभोक्ताओं पर एफपीपीपीए शुल्क बढ़ जाएगा
गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीएसईसीएल) को गुजरात की बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने के लिए 70% से अधिक शेष प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) बिजली पैदा करनी है, अन्यथा जीयूवीएनएल को हाजिर बाजार से महंगी बिजली खरीदनी होगी, जिससे उपभोक्ताओं पर एफपीपीपीए (ईंधन मूल्य और बिजली खरीद समझौता) शुल्क बढ़ जाएगा, वर्तमान में यह बिजली 2.98 रुपये प्रति यूनिट मिल रही है और यह भारत में सबसे ज्यादा है.
Gujarat AAP: 'तिरंगा यात्रा' रोड शो से पहले आज रात अहमदाबाद पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान