Gujarat News: सेना के जवान ने लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gujarat: जूनागढ़ में अलग हुए पति ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सार्वजनिक रूप से दो बार गोली मार दी. हंगामे से लोग मौके पर जमा हुए और पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और मनीष को गिरफ्तार कर लिया
Gujarat News: जूनागढ़ में सोमवार को अलग हुए पति ने एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को खुलेआम गोली मार दी. उस व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी बंदूक की बैरल से उसके दोनों पैरों पर गोली मारी जिससे महिला के गंभीर चोटें आईं. दरअसल मनीष पटेल दानापीठ क्षेत्र के तालुका शाला परिसर में आंगनबाडी पहुंचा, जहां वो पत्नी स्मिता के बाल खींचकर बाहर लाया और फिर पैर पर दो राउंड फायरिंग कर दी. हंगामे से लोग मौके पर जमा हुए और पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और मनीष को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक "मनीष मेरठ में आर्मी मेडिकल कोर में एक नायक के रूप में तैनात थे, लेकिन बिना किसी को बताए या आधिकारिक छुट्टी लिए जूनागढ़ लौट आए थे. हमनें उनकी 28 बोर की बंदूक को जब्त कर लिया है जिसके पास जम्मू-कश्मीर का लाइसेंस है.
Gujarat HC: माफी मांगने के बाद वकील के खिलाफ अवमानना मामला किया बंद , पढ़ें पूरी खबर
युगल के बीच अक्सर लड़ाई रहती थी
स्मिता और मनीष की शादी 2014 में हुई थी और वे दिल्ली चले गए थे, जहां वह तब तैनात थे. हालाँकि, युगल के बीच अक्सर शराब पीने को लेकर लड़ाई रहती थी. रोज के झगड़ों से तंग आकर स्मिता कुछ साल पहले जूनागढ़ में अपने माता-पिता के घर लौट आई थी. हालांकि, मनीष ने उसे अपने साथ रहने के लिए मना लिया. लेकिन, छह महीने पहले, उसने फिर से उन्हीं पुराने मुद्दों के कारण उसे छोड़ दिया. उन्होंने आगे बताया कि सोमवार को कॉलेज रोड स्थित श्रीनाथ अपार्टमेंट में रहने वाले मनीष आंगनबाड़ी पहुंचे और स्मिता से मारपीट की. दंपति का सात साल का एक बेटा है जो स्मिता के साथ रहता है.