Gujarat News: राज्यसभा में हाल ही में पेश किए गए एक डेटा से पता चला है कि गुजरात भारत का ऐसा तीसरा राज्य है जहां कोरोना काल में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों की जान गई. सरकार ने प्रधान मंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PMGKP) बीमा योजना के तहत महामारी के दौरान मारे गए गुजरात के 139 स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों को 69.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
139 स्वास्थ्य कर्मचारियों की कोरोना से गई जान
डेटा के मुताबिक पहले और दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश हैं. महाराष्ट्र में 201 और आंध्र प्रदेश में 160 स्वास्थ्य कर्मियों की जान गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि गुजरात उन कुछ राज्यों में शामिल है जहां स्वास्थ्य कर्मियों के मृत्यु दर का आंकड़ा मौजूद है. आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 20 डॉक्टरों और नर्सों, छह एम्बुलेंस चालकों और 128 पैरामेडिक्स की मौत दर्ज की गई है.
अप्रैल 2021 तक गुजरात में 62 डॉक्टरों की मौत
हालांकि डॉक्टरों और नर्सों के राज्य-आधारित संगठनों ने कहा है कि मृत स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या अधिक हो सकती है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने पहले कोरोना संकट के दौरान अप्रैल 2021 तक गुजरात में 62 डॉक्टरों की मौत का संकेत दिया था. हालांकि कोरोना के दूसरे दौर में ये आंकड़ें ज्यादा होने की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें:-
Gujarat Crime: सूरत में सिरफिरे आशिक ने परिवार के सामने ही युवती का गला रेंता , जानिए- पूरा मामला