CCTV on Gujrat Every Building: गुजरात में अब सभी इमारतों पर सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा. दरअसल, गुजरात सरकार सभी सार्वजनिक और प्राइवेट इमारतों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य करने जा रही है. इन इमारतों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल, सिनेमा हॉल, मनोरंजन स्थल, स्कूल, लाइब्रेरी आदि से गेट पर कैमरे लगाने होंगे. गुजरात सरकार विधानसभा के जारी बजट सत्र में इस संबंध में विधेयक लाने की तैयारी कर रही है. इस योजना में सीसीटीवी के फुटेज को 30 दन तक सुरक्षित रखना होगा.


कैमरा न लगाने पर देना होगा जुर्माना
गुजरात सरकार सभी इमारतों पर सीसीटीवी लगाने का विधेयक जारी बजट सत्र में लाने की योजना बना रही है. इस संबंध में गुजरात के सभी सार्वजनिक और प्राइवेट इमारतों जैसे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल, सिनेमा हॉल, मनोरंजन स्थल, स्कूल, लाइब्रेरी आदि से गेट पर कैमरे नहीं लगाने होंगे. खास बात यह है कि अगर कोई इमारत या बिल्डिंग कैमरा लगाने से मना करता है तो उसपर 10 से 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकेगा.  


राज्य के सुरक्षा में देगी साथ
गुजरात के सभी इमारतों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने से राज्य की सुरक्षा भी काफी मजबूत होगी. इन कैमरों के मदद से राज्य में चोरी, आतंकी घटना आदि को रोका जा सकेगा. इन सब बातों को ध्यान में रखकर की गुजरात सरकार इस जारी बजट सत्र में इस संबंध में विधेयक लाने जा रही है. कैमरे लगने से गुजरात पुलिस को भी काफी मदद होगी. इससे पुलिस का काम भी आसान हो जाएगा. आपको बता दें कि गुजरात के सभी सार्वजनिक और प्राइवेट इमारतों जैसे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल, सिनेमा हॉल, मनोरंजन स्थल, स्कूल, लाइब्रेरी आदि से गेट पर कैमरे नहीं लगाने होंगे.


यह भी पढ़ें:


Mumbai News: मां को पीटते देख बेटे ने पिता के सिर पर किया हथौड़े से वार, मौके पर ही मौत


MP News: चिंतन शिविर के लिए मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बस से पचमढ़ी रवाना हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान