Gujarat News: केरल के मुख्य सचिव वी पी जॉय ने गुरूवार को गुजरात सरकार के “सीएम डैशबोर्ड” प्रणाली की सराहना की और कहा कि यह पहल लोगों से प्रतिक्रिया लेने और उन तक सेवाओं के पहुंचने पर निगरानी रखने में प्रभावी सिद्ध हुई है. गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के आधिकारिक आवास पर इस डैशबोर्ड को स्थापित किया गया है जिसमें बड़ी स्क्रीन पर वास्तविक आंकड़े प्रदर्शित किये जाते हैं.
'इस व्यवस्था से सुशासन को एक नया आयाम मिला'
सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि जॉय और उनके शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री आवास का दौरा किया और डैशबोर्ड निगरानी प्रणाली के कामकाज को समझने का प्रयास किया. बयान में कहा गया कि जॉय ने पटेल के आवास पर लगभग तीन घंटे बिताये. मुख्य सचिव ने अपनी तरह की इस पहली व्यवस्था की सराहना की और कहा कि लाभार्थियों से सीधे फीडबैक लेने की इस व्यवस्था से सुशासन को एक नया आयाम मिला है.
जे. पी. नड्डा आज गुजरात दौरे पर
बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा शुक्रवार को गुजरात का दौरा करने जा रहे हैं जहां संभवत: विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वह पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. बीजेपी की गुजरात इकाई के प्रवक्ता यमल व्यास ने गुरूवार को बताया कि शुक्रवार सुबह अहमदाबाद हवाईअड्डा पहुंचने के बाद, नड्डा पहले गांधी आश्रम जाएंगे.
व्यास ने कहा, ‘‘गांधी आश्रम से नड्डा गांधीनगर स्थित प्रदेश बीजेपी मुख्यालय ‘कमलम’ जाएंगे जहां वह पार्टी के सांसदों, विधायकों और अन्य नेताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे. इसमें पार्टी के करीब 700 नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. उसके बाद, नड्डा राज्य भर से पहुंचे पार्टी के करीब 7,000 कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए गुजरात विश्वविद्यालय सम्मेलन केंद्र जाएंगे.
यह भी पढ़े:-
GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन