Gujarat News: अमरेली इलाके में चहलकदमी कर रहे थए शेर-शेरनी, खुले कुएं में गिरे, डूबने से मौत
गिर के वन उप संरक्षक राजदीप सिंह झाला ने बताया कि शेर-शेरनी की उम्र पांच से नौ साल के बीच थी. दोनों वन संभाग के इलाके में चहलकदमी कर रहे थे. इसी दौरान खंभा तालुका में कोटदा गांव में कुएं में गिर गये.
![Gujarat News: अमरेली इलाके में चहलकदमी कर रहे थए शेर-शेरनी, खुले कुएं में गिरे, डूबने से मौत Gujarat News Lion and lioness fall into open well Die After Drowning in Gujarat Amreli Gujarat News: अमरेली इलाके में चहलकदमी कर रहे थए शेर-शेरनी, खुले कुएं में गिरे, डूबने से मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/1880769aeb945c46e2db6ecffb6b99531673097059678449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat News: गुजरात के अमरेली जिले में स्थित गिर वन संभाग में शुक्रवार को एक खुले कुएं में एक शेर और शेरनी गिर गये. इससे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद शनिवार को गिर वन संभाग के एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों में इसको लेकर कौतूहल भी था. इधर, इस घटना से वन विभाग के अधिकारियों में पूरे दिन हलचल बनी रही. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इस संबंध में गिर (पूर्व) के वन उप संरक्षक (डीसीएफ) राजदीप सिंह झाला ने बताया कि मरने वाले शेर-शेरनी की उम्र पांच से नौ साल के बीच थी. उन्होंने बताया कि दोनों वन संभाग के इस इलाके में चहलकदमी कर रहे थे. इसी दौरान शुक्रवार की सुबह खंभा तालुका में कोटदा गांव में बनाये गये एक कुएं में गिर गये. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि वह कुआं एक किसान का है. किसान ने सिंचाई के लिए यह कुआं बनवाया हुआ है.
उन्होंने बताया कि किसान को जैसे ही घटना की सूचना मिली, उसने हमें सूचित किया. हालांकि, जब तक वन विभाग की बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंचती, तब तक शेर और शेरनी की डूबने से मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
वन अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2007-08 के बाद से गिर पूर्वी संभाग में कम से कम 11,748 कुओं में मुंडेर बनाकर उन्हें सुरक्षित कर दिया गया है, ताकि जंगली जानवरों को उनमें गिरने से रोका जा सके. लेकिन, इसके बाद भी यह घटना हो गयी. उन्होंने बताया कि एक बार फिर जंगल के आसपास के इलाकों में कुओं को सुरक्षित करने के लिए अभियान चलाने की जरूरत है.
Gujarat News: बहुमंजिला इमारत में गीजर से लगी आग, एक लड़की की मौत, मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)