Gujarat Assembly Election: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं गुजरात (Gujarat) के चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी पूरे दमखम के साथ उतर रही है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि वह राज्य की सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
गुजरात की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप पार्टी- सिसोदिया
बता दें कि शुक्रवार को वडोदरा में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एलान किया कि, उनकी पार्टी गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि, “ अब गुजरात के लोगों को तय करना है. अब तक यहां के लोगों के पास विकल्प नहीं था लेकिन, अब उनके पास विकल्प है.”
सिसोदिया ने गुजरात के सरकारी स्कूलों को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना
गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात के सरकारी स्कूलों को लेकर वडोदरा में जनसंवाद किया था. इस मौके पर 27 साल के बीजेपी के सरकारी स्कूल बनाम 7 साल के दिल्ली के स्कूलों की फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया था. इस दौरान जनसंवाद में सिसोदिया ने कहा कि लोगों ने साफ-साफ कहा है कि गुजरात में बीजेपी ने 27 सालों में सरकारी स्कूलों की मिट्टी पलीत कर दी है. यहां सरकारी स्कूलों को बंद करके प्राइवेट स्कूलों के कल्चर को बढ़ावा दिया गया. इतना ही नहीं जिन नेताओं को सरकारी स्कूलों का जीर्णोद्धार कराना था उन्हीं ने खुद के प्राइवटे स्कूल खोल लिए. देश के तमाम शिक्षामंत्री राज्य के शिक्षा सम्मेलन में आए थे लेकिन उस दौरान भी राज्य सरकार ने सिर्फ अपनी उपलब्धियों का बखान किया. लेकिन शिक्षामंत्रियों को राज्य सरकार एक भी स्कूल नहीं दिखा पाई.
ये भी पढ़ें