Gujarat News: कांग्रेस के पूर्व नेता के बेटे की शादी के रिशेप्शन में खाना खाकर 1000 से अधिक लोग हुए बीमार, इस तरह से हो रही है जांच
Gujarat News: विसनगर पुलिस के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व नेता वजीर खान पठान के बेटे की शादी 3 मार्च को थी. 4 मार्च को रिसेप्शन था. इसमें 12 से 14 हजार मेहमान बुलाए गए थे.
गुजरात में शादी की दावत में खाना खाने के बाद 1 हजार से अधिक लोग बीमार पड़ गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मामला मेहसाना जिले का है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस का क्या कहना है?
विसनगर तालुका पुलिस स्टेश के पुलिस इंस्पेक्टर बीएल मेहरिया ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व नेता वजीर खान पठान के बेटे की शादी 3 मार्च को थी. उन्होंने 4 मार्च को रिसेप्शन दिया था. इसमें 12 से 14 हजार मेहमान बुलाए गए थे. इनमें से 1 हजार 57 लोगों में फूड प्वायजनिंग के लक्षण देखे गए. इसके बाद उन्हें गांधीनगर के अस्पतालों में दाखिल कराया गया.
जिले के पुलिस अधीक्षक पार्थजयसिंह गोहिल ने कहा कि अस्पताल प्रशासन से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रोजनामचा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया, ''रिसेप्शन में परोसे गए मिठाइयों और खाने के आइटम के सैंपल एफएसएल और एफडीसीए ने जुटाए हैं. उनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है. इस मामले की स्वास्थ्य विभाग भी जांच कर रहा है. उनसे उल्टियों और शौच के सैंपल लिए हैं.पहली नजर में यह कैटरर की लापरवाही नजर आ रही है. यह खाने में मिलावट का भी मामला हो सकता है.''
स्वास्थ्य मंत्री का कहना है
पुलिस प्रमुख ने कहा, '' इस तरह के मामलों में एफआईआर आयोजक या पीड़ितों की ओर से दर्ज कराई जाती है. पीड़ित पक्ष कैटरर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर हर्जाने और इलाज पर आए खर्च की भरपाई की मांग कर सकता है. सिविल का मामला होने की वजह से अभी कोई कार्रवाई नहीं शुरू की गई है. करीब 1250 लोगों में मध्यम से तीव्र दर्जे के लक्षण नजर आए थे. अभी तक किसी के मौत की सूचना नहीं है.''
अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' ने जब मेहसाना के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी विष्णु पटेल से संपर्क करने की कोशिश की तो वो टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल के ऑफिस की ओर से जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि इसकी खबर मिलते ही पटेल शनिवार की सुबह साढ़े 3 बजे विसनगर के सिविल अस्पताल, वडनगर के सरकारी अस्पताल और नूतन अस्पताल पहुंचे, जहां पीड़ितों का इलाज हो रहा था.
UP Election 2022: 'सातवें चरण में BJP को सात समुंदर पार भेजेगी आजमगढ़ की जनता', अखिलेश यादव का दावा