Gujarat News: मध्य प्रदेश और दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी बुलडोजर कार्रवाई की शुरूआत हो चुकी है. हिम्मतनगर में निगम अधिकारियों ने अवैध ढांचों को गिराने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरु किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बता दें कि शहर में अप्रैल महीने की शुरुआत में रामनवमी जुलूस पर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी थी जिसके बाद अब ये फैसला लिया गया है. 


अतिक्रमण को हटाने के लिए बुल्डोजरों का इस्तेमाल किया जा रहा


उन्होंने बताया कि साबरकांठा के हिम्मतनगर शहर के छपरिया इलाके से अतिक्रमण हटाने के लिए बुल्डोजरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक विशाल वाघेला ने कहा,‘‘ नगरनिगम ने छपरिया इलाके में अतिक्रमण ढहाने का काम शुरु कर दिया है, यह स्थान उस जगह के निकट है जहां रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.’’गौरतलब है कि दस अप्रैल को छपरिया इलाके में उस वक्त हिंसा हुई थी जब दो सुमदाय के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया. इन घटनाओं में कुछ लोग घायल हो गए थे. 


Hardik Patel News: कांग्रेस में ही बने रहना चाहते हैं हार्दिक पटेल, लेकिन हाईकमान के सामने रखी यह शर्त


रामनवमी जुलूस के दौरान हुई थी सांप्रदायिक हिंसा 


गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस को पथराव करने वाली और दुकानों तथा वाहनों को क्षतिग्रस्त करने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर के छपरिया इलाके में दोपहर बाद जब रामनवमी का जुलूस निकला तो दो समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया.


Gujarat Corona Update: राज्य में दोबारा लौट रहा कोरोना का डर, पिछले 24 घंटे में आए इतने केस