(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
New Year 2023: नए साल के जश्न को लेकर वडोदरा में बनाए गए 53 चेक प्वाइंट, सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम
Vadodara News: वडोदरा में नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखे के लिए 53 नाका प्वाइंट पर चेकिंग की जाएगी. साथ ही कुछ जगहों पर 'नो पार्किंग' और 'नो एंट्री' जोन घोषित किया गया है.
New Year 2023: नए साल को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में गुजरात की वडोदरा पुलिस ने नए साल पर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस ने कहा है कि नए साल के दिन शहर मे 53 नाका प्वाइंट पर चेकिंग की जाएगी. वहीं, यदि कोई शराब पीकर गाड़ी चलाता मिला तो उसपर सख्ती से कार्रवाई की जा सकती है. डीसीपी सिटी ने इस बारे में जानकारी दी है.
डीसीपी सिटी ने बताया कि 'नए साल का त्योहार पूरी सरलता और शालीन तरीके से मनाया जाए इसके लिए कुछ निर्देश जारी किए गए हैं. शहर में 53 नाका प्वाइंट पर चेकिंग की जाएगी. साथ ही कुछ जगहों पर 'नो पार्किंग' और 'नो एंट्री' जोन घोषित किया गया है. सैंपलिंग के लिए ब्रेथ एनालाइजर और एनडीपीएस किट का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं शहर में महिलाओं को परेशान करते पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
Vadodara, Gujarat | Checking to be done at 53 Naka points. 'No Parking' & 'No Entry' zones declared in some places. Breath analyzer&NDPS kits to be used for sampling. Action to be taken against people found harassing women: DCP City on security measures taken ahead of New Year pic.twitter.com/oJTyubeg23
— ANI (@ANI) December 30, 2022
लोग बेसब्री से आज रात के 12 बजने का कर रहे इंतजार
दरअसल, आज 31 दिसंबर है देर रात यह साल अलविदा हो जाएगा. नए साल के स्वागत के लिए न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया तैयार है. कोरोना काल की वजह से दो साल बाद ऐसा मौका आया है कि लोग बिना किसी बंदिश के नए साल का जश्न मनाएंगे. अब लोगों को बस इंतजार है तो उस पल का जब घड़ी में रात के 12 बजेंगे और वर्ष 2023 का आगाज हो जाएगा. भारत में भी लोग बेसब्री से आज रात के 12 बजने का इंतजार करेंगे.