New Year 2023: नए साल को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में गुजरात की वडोदरा पुलिस ने नए साल पर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस ने कहा है कि नए साल के दिन शहर मे 53 नाका प्वाइंट पर चेकिंग की जाएगी. वहीं, यदि कोई शराब पीकर गाड़ी चलाता मिला तो उसपर सख्ती से कार्रवाई की जा सकती है. डीसीपी सिटी ने इस बारे में जानकारी दी है.
डीसीपी सिटी ने बताया कि 'नए साल का त्योहार पूरी सरलता और शालीन तरीके से मनाया जाए इसके लिए कुछ निर्देश जारी किए गए हैं. शहर में 53 नाका प्वाइंट पर चेकिंग की जाएगी. साथ ही कुछ जगहों पर 'नो पार्किंग' और 'नो एंट्री' जोन घोषित किया गया है. सैंपलिंग के लिए ब्रेथ एनालाइजर और एनडीपीएस किट का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं शहर में महिलाओं को परेशान करते पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
लोग बेसब्री से आज रात के 12 बजने का कर रहे इंतजार
दरअसल, आज 31 दिसंबर है देर रात यह साल अलविदा हो जाएगा. नए साल के स्वागत के लिए न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया तैयार है. कोरोना काल की वजह से दो साल बाद ऐसा मौका आया है कि लोग बिना किसी बंदिश के नए साल का जश्न मनाएंगे. अब लोगों को बस इंतजार है तो उस पल का जब घड़ी में रात के 12 बजेंगे और वर्ष 2023 का आगाज हो जाएगा. भारत में भी लोग बेसब्री से आज रात के 12 बजने का इंतजार करेंगे.