Gujarat News: विधानसभा चुनाव तक PM Modi हर महीने कर सकते हैं गुजरात का दौरा, 11-12 मार्च को करेंगे रैली
गुजरात में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर पीएम मोदी हर महीने राज्य का दौरा करेंगे और कई परियोजनाओं का उद्धघाटन भी करेंगे.
Gujarat: उत्तर प्रदेश का चुनावी समर अब खत्म हो चुका है. ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) का पूरा फोकस अब अपने गृह राज्य गुजरात पर है. दरअसल गुजरात राज्य (Gujarat) में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं. ऐसे में गुजरात विधानसभा चुनाव होने तक प्रधानमंत्री मोदी हर महीने राज्य का दौरा कर सकते हैं
पीएम मोदी 11-12 मार्च को गुजरात दौरे पर होंगे
द हिंदू में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री केंद्र या राज्य सरकार के नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने या उद्घाटन करने के लिए राज्य का लगातार दौरा करेंगे.बता दें कि पीएम मोदी 11 और 12 मार्च को ग्राम तालुका और जिला पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों की जनसभा को संबोधित करने के लिए राज्य में होंगे. इसके अलावा वे राज्य के कई अन्य कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. इनमें गुजरात सरकार के वार्षिक खेल आयोजन ‘खेल महाकुंभ’ का उद्घाटन और रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शामिल है. गुजरात के खेल प्राधिकरण द्वारा सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे मेगा खेल आयोजन में ग्राम तालुका और जिला स्तर के युवाओं की भागीदारी दिखाई देगी.
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में सोमवार को मिले 117 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत
पहले पीएम मोदी डिफेंस एक्सपो के लिए आने वाले थे
बता दें कि रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा में माहिर है और इसे 28 सितंबर 2020 को केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया गया था. पीएम मोदी पहले गांधीनगर में होने वाले डिफेंस एक्सपो के लिए आने वाले थे, लेकिन रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है.
अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए निर्देशित किया गया है
वहीं प्रधानमंत्री मोदी जनवरी में भी गुजरात सरकार के शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन कोविड -19 की तीसरी लहर के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. हालांकि इस पर अभी कोई क्लियरिटी नहीं है कि क्या यह आयोजन अब विधानसभा चुनाव से पहले होगा? वहीं अधिकारियों को जल्द ही चल रही परियोजनाओं को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया था ताकि चुनाव से पहले उनका उद्घाटन किया जा सके. बहरहाल गुजरात विधानसभा चुनाव सत्तारूढ़ दल के साथ विपक्षी पार्टी कांग्रेस के लिए भी महत्वपूर्ण होगा.
ये भी पढ़ें