Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस महीने के आखिर में गुजरात की दो दिवसीय यात्रा करने की संभावना है, जिस दौरान वह विभिन्न आधिकारिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सूत्रों ने गुरूवार को यह जानकारी दी. अपने गृह राज्य की यात्रा के दौरान मोदी के दाहोद में आदिवासी बहुल जिले का दौरा करने की भी संभावना है. हाल ही में हुई पीएम की गुजरात यात्रा के बाद यह उनकी दूसरी यात्रा होगी.


पिछली यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने तीन रोड शो किए


बता दें कि पीेएम मोदी ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किये जाने के एक दिन बाद 11 मार्च को राज्य की यात्रा की थी. गुजरात की अपनी पिछली यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने तीन रोड शो किये थे. राज्य में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में होने हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी इस हफ्ते के आखिर में अपने गृह राज्य गुजरात की यात्रा करने की संभावना है.


Gujarat News: गुजरात में AAP नेता गिरफ्तार, पुलिसकर्मी की हत्या के प्रयास का लगा है आरोप


बुधवार को अहमदाबाद में एक बाइक रैली की शुरुआत की


गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटर्स तक पहुंचने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को अहमदाबाद में एक बाइक रैली की शुरुआत की जोकि राज्य की 182 सीटों में से 90 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी. वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने दावा किया कि पार्टी युवाओं के समर्थन और पिछले 27 सालों में किए गए विकास कार्यों के बल पर एक बार फिर गुजरात में जीत दर्ज करेगी.


Gujarat Crime: सेलफोन चोरी कर लाखों का चूना लगाता था यह शख्स, अब पुलिस की गिरफ्त में